झपटटामार गिरोह ने महिला के उड़ाए दो लाख रुपए - Jhapatmar Giroh

👉

झपटटामार गिरोह ने महिला के उड़ाए दो लाख रुपए - Jhapatmar Giroh


विप्र टिकारी, गया।

कौन सा गिरोह है जो आए दिन चोरी छिनतई, दहशत गर्दी की घटना को अंजाम दे बेखौफ होकर चला जाता है। आज़ टिकारी की जनता  शासन प्रशासन से दबे जुबान से आवाज उठा रही। इन दिनों टिकारी थाना क्षैत्र में चोरी, छिनतई की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही। पुलिस की नाकामी से घटना को अंजाम देने वाले गिरोहों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है और पुलिस सिर्फ हाथ पैर मार कर रह जा रही। सरेआम दिन के उजाले में दोपहर के समय एक महिला के साथ घटी दो लाख रुपए की छिनतई की घटना पुलिस प्रशासन कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐतिहासिक नगर टिकारी क्षेत्र अन्तर्गत अन्दर किला मोहल्ला के रहनेवाले मिथिलेश कुमार की पत्नी मनोरमा देवी की हाथों से दोपहर मे झपट्टा मार उचक्के रुपए से भरे बैग छीनकर अपने दुस्साहस का परिचय देते हुए  बेखौफ हो फरार हो गए। घटना सोमवार  दोपहर  टिकारी थानाक्षेत्र के किला अंदर के मुख्य पथ पर घटी। मामले को लेकर पीड़िता द्वारा टिकारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है। किला अंदर मुहल्ले के रहने वाले मिथिलेश कुमार की पत्नी मनोरमा कुमारी ने बताया कि सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा से डेढ़ लाख व पंजाब नेशनल बैंक से 49 हजार रुपया नगदी निकासी कर घर लौट रही थी। घर लौटने के क्रम किला के मुख्य द्वार से कुछ दूर पहले ही बाइक सवार उचक्के आये महिला के हाथ में रहा झोला झपट्टा मारने की कोशिश की। जब उचक्के सफल नही हुए तो महिला को धक्का देकर झोला छीन लिया। महिला के हो हल्ला करने के पूर्व ही बाइक सवार उचक्के रफूचक्कर हो गये। महिला से छीने गये झोला में महिला का मोबाइल, कपड़ा व नगदी था। पीड़िता के पति मिथिलेश कुमार ने बताया कि घरेलू कार्य के लिए बैंक से राशि की निकासी हुई थी। सरेआम  घटी छिनतई की बडी वारदात के बाद नगर के आम लोग के साथ व्यापारी वर्ग भी दहशत में हैं। घटना की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुलशन को दी गई है। जानकारी मिलते ही उचक्कों द्वारा ले गये मोबाइल के नम्बर को ट्रेस कराया गया जिसके बाद लोकेशन के आधार पर मोबाइल पंचानपुर सिंघौल रोड से सड़क किनारे फेंका हुआ पुलिस ने बरामद किया। वहीं डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि पंचानपुर टिकारी मार्ग स्थित विभिन्न प्रतिष्ठान व घर में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। उचक्कों की पहचान की जा रही है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post