बेलागंज बजार मे जाम की समस्या बनी नासूर

👉

बेलागंज बजार मे जाम की समस्या बनी नासूर





विप्र.
संवाददाता

बेलागंज (गया) बजार के मुख्य सड़क पर अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था और फुटपाथ के अतिक्रमण के शिकार होने के कारण हमेशा जाम की समस्या बनी हुई रहती है। राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास सड़क निर्माण होने के बाद भी जाम के कारण अक्सर वाहन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। लेकिन स्थानीय प्रशासन समस्या को जानबूझकर अनदेखा कर रही है। इसके अलावा बेलागंज से औरंगाबाद भाया टेकारी होकर जाने वाले यात्रियों, स्कूली बच्चों, एम्बुलेंस को भी समस्या से जुझना पड़ता है। प्रशासन की लापरवाही के कारण अब दुकानदारों के द्वारा सड़क को अतिक्रमण कराना शुरू कर दिया गया है। पूर्व जाम को स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा आवाज उठाया गया था जिसपर फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराकर बजार मे यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रहे इसके लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी। य़ह व्यवस्था अब समाप्त कर दिया गया है। समस्या की जटिलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आए दिन पुलिस प्रशासन के लोगों को भी जाम से दो चार होना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post