अस्पताल में लगा एम्बुलेंस में नही तेल लगा बोर्ड - Hospital Issues

👉

अस्पताल में लगा एम्बुलेंस में नही तेल लगा बोर्ड - Hospital Issues

- मरीजो के ढोने वाला एम्बुलेंस में नही तेल मरीज रहे सावधान

- एम्बुलेंस में लगा पोस्टर


विप्र।संवाददाता

शेरघाटी(गया)स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए राज सरकार के द्वारा अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाई जा रही है.वहीं दूसरी ओर अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी के एंबुलेंस की सेवा मरीजों के लिए बंद कर दी गई है।एम्बुलेंस के आगे एक नोटिस चिपकाए गया है, और उस पर लिखा गया है, कि तेल नहीं रहने के कारण एंबुलेंस सेवा बंद है. ऐसी स्थिति में सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए किये जा रहे सारे दावे दिखावे साबित हो रहे हैं. अस्पताल में इस बात के लिए कोई जवाब देने को तैयार नहीं है, कि आखिर किन कारणों से अस्पताल में एंबुलेंस की सुविधा बंद है.इसका कोई जानकारी किसी को नही है, अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज के परिजनों ने बताया कि तेल के कारण कई रोगियों को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल सकी है।जिसकी वजह से वह प्राइवेट वाहन या दूसरे एंबुलेंस का सहारा लेकर यहां से गया इलाज के लिए जाना पड़ रहा हैं।इस बात को लेकर अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर आरपी सिंह ने बताया कि अस्पताल में लगे एंबुलेंस का संचालन प्राइवेट एजेंसी पशुपति ट्रेडर्स के द्वारा किया जाता है।उन्होंने बताया कि तेल का कूपन एजेंसी के द्वारा एंबुलेंस को मुहैया कराया जाता है, जबकि दो दिनों से तेल का कूपन नहीं मिलने के कारण एंबुलेंस सुविधा एजेंसी के द्वारा बंद करा दिया गया है।जिसकी शिकायत वरीय अधिकारियों को की गई है।ऐसे में एजेंसी के द्वारा इस तरह लापरवाही से न जाने कितने मरीजो की जान जा सकती है और एम्बुलेंस दिखाबा के लिये खड़ी के खड़ी रह सकती है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post