पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते आंतकी संगठनों को हो रही फंडिग

👉

पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते आंतकी संगठनों को हो रही फंडिग


विप्र.
पूर्णिया :

- भारतीय एजेंट के माध्यम से नेपाल में खाते खुलवाकर पाकिस्तानी हैंडलर हर माह भेज रहे थे मोटी रकम- नेपाली खाते से पाकिस्तान से भेजी रकम की इंडियन करेंसी में तब्दील कराकर भेजी जा रही थी आतंकियों को

- अररिया के रहने वाले तीन एजेंट को पूर्णिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, इन एजेंटों के खुलवाए खाते में आई बड़ी रकम

- इन एजेंटों को पुलिस ने छह मोबाइल फोन, पांच सिमकार्ड, आठ डेबिट कार्ड, छह बैंक खाता सहित किया गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अररिया जिले के रहने वाले तीन एजेंटों को गिरफ्तार किया है जो नेपाल में बैंक खाते खुलवाकर उसमें पाकिस्तानी हैंडलरों से मोटी रकम मंगाते थे और फिर नेपाल के खाते में आए रकम को इंडियन करेंसी में तब्दील करके हैंडलर द्वारा बताए गए लोगों तक पहुंचाने का काम करते थे अभी इस मामले में पुलिस की जांच जारी है: आमिर जावेद एसपी पूर्णिया

 पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते आंतकी संगठनों की फंडिग का खुलासा पूर्णिया पुलिस ने किया है। पुलिस ने नेपाल के सीमावर्ती इलाके अररिया जिले के रहने वाले तीन एजेंटों को गिरफ्तार किया है। इन एजेंटों द्वारा पाकिस्तान हैडलरों के कहने पर नेपाल में बैंक खाते खुलवाकर उसमें पाकिस्तान से मोटी रकम मंगाते थे और फिर नेपाली खाते से उसे इंडियन करेंसी में तब्दील कर आंतकी संगठनों तक पहुंचाने का काम करते थे। पुलिस ने जिन तीन एजेंटों को गिरफ्तार किया है उनमें मो. साकिम पिता मो. रहमान, साकिन गरिया लोखंड, वार्ड संख्या पांच थाना कुर्साकांटा , दूसरा सुशील कुमार पिता महादेव प्रसाद साह, साकिन खेसरेल वार्ड संख्या 9 थाना कुर्साकांटा एवं तीसरा एजेंट मो. शहनवाज आलम, पिता इनामुल हक, साकिन रामपुर वार्ड संख्या तीन थाना फारबिसगंज जिला अररिया के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने छह मोबाइल फोन, पांच मोबाइल सिमकार्ड, आठ डेबिट कार्ड एवं 96 हजार रूपए नकद एवं छह बैंक खाते का पासबुक जब्त किया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post