धनार्जय नदी की जमीन पर दबंगों द्वारा किया जा रहा कब्जा - Dabango dwara Kabza

👉

धनार्जय नदी की जमीन पर दबंगों द्वारा किया जा रहा कब्जा - Dabango dwara Kabza

- अवैध कब्जा कर खेती कर रहे दबंग 


विप्र।संवाददाता 

रजौली (नवादा) प्रखंड क्षेत्र के गिद्ध दृष्टि से धनार्जय नदी का अस्तित्व खतरे में है।क्योंकि बरसात नहीं होने के क्रम में धनार्जय नदी का एक बड़ा भाग पानी विहीन हो गया।जिससे उस जमीन पर अब दबंगों द्वारा अपने कब्जे में लेकर उसकी अस्तित्व को मिटाने में लगे हैं।ताजा मामला रजौली नगर पंचायत क्षेत्र के नया पूल के समीप का है।जहाँ दबंगों ने धनार्जय नदी के जमीन को कब्जा कर दिन के उजाले में जेसीबी चलाकर खेती योग्य भूमि बना रहा है।सूत्र के मुताबिक धनार्जय नदी अपने समय में इसकी चौड़ाई अच्छी खासी थी,लेकिन समय बीतने के साथ साथ दबंगों के गिरफ्त में आ गया और मात्र नाला बन कर रह गया।अगर रजौली के प्रशासनिक अधिकारी समय पर ध्यान नही दिया और दबंगों पर नकेल नहीं कसा तो वो दिन दूर नही जब नदी का इतिहास में पढ़ा जायेगा।क्योंकि दबंग के द्वारा धनार्जय नदी धीरे-धीरे से नदी का जमीन खत्म होते जा रहा है।नाम नहीं छापने के शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि रजौली में भूदान की जमीन को भी दबंगों ने अधिकारी से मिलकर कम दामों में जमीन को बेच कर रजिस्ट्री भी करवा रहे हैं।रजौली में भूदान की जमीन पर कई लोगों ने रजिस्ट्री करवा कर मकान भी बनवा लिया है।जांच होगी तो सचाई सामने आ जाएगी।ग्रामीणों ने भूदान की जमीन को लेकर बढ़ रहे विवाद पर रोग लगाने की मांग की है।प्रशासनिक उदासीनता के चलते गरीब परिवार को भूदान की जमीन नहीं मिल पा रहा है।गौरतलब यह है की अधिकारीयों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को अगर करवाई नहीं करती है तो रजौली में कभी भी अप्रिय घटना-घट सकती है।

----------------------------------------


क्या कहते हैं,अधिकारी 

सीओ अनिल कुमार ने कहा की इस मामले की जानकारी हमें नहीं मिला है।अगर कोई लिखित रूप से आवेदन देते हैं तो मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post