चक्रवात 'मिचौंग (Cyclone Michaung) के कारण नवादा में दिख रहा असर , बारिश से जलमग्न हुआ क्षेत्

👉

चक्रवात 'मिचौंग (Cyclone Michaung) के कारण नवादा में दिख रहा असर , बारिश से जलमग्न हुआ क्षेत्



विप्र.
 अमन सिन्हा इलू रिपोर्ट नवादा 

नवादा चक्रवात 'मिचौंग (Cyclone Michaung) के कारण नवादा में  दिख रहा असर , बारिश से जलमग्न हुआ क्षेत् नवादा me चक्रवात 'मिचौंग' (Cyclone Michaung) का असर नवादा में भी देखने को मिल रहा है, जिसके कारण नवादा में कहीं मूसलाधार,तो कहीं रिमझिम बारिश के बाद क्षेत्र में जलभराव के कारण परेशानी बढ़ गई हैं।साथ हीं तापमान में भी गिरावट आ गयी है।जिससे जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।अंडमान सागर में आए मिचौन्ग तूफान की वजह से बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातीय तूफान मिचौंग ने बिहार प्रदेश के मौसम पर भी प्रभाव डाला है।इसके कारण गुरुवार को राज्य के दक्षिणी बिहार के अधिसंख्य भागों में बारिश और बादलों की आवाजाही बनी रही।दरअसल नवादा समेत आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी और बारिश की स्थिति रही है।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान नवादा सहित कई जिलों में हल्की वर्षा की संभावना है।वहीं,शेष आसपास के जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।सुबह के समय अधिसंख्य स्थानों पर बारिश या कोहरे का प्रभाव बना रहेगा।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post