हत्यारा निकला अपहृता किशोरी का पिता शव बरामद

👉

हत्यारा निकला अपहृता किशोरी का पिता शव बरामद


विप्र.
संवाददाता

कोंच (गया) प्रखंड के आंती थाना क्षेत्र के सिमरहुआ गांव से एक एसी खबर आ रही है की अपहृता एक किशोरी की हत्या उसके पिता द्वारा करने की मामला प्रकाश में आया है।सिमरहुआ गांव के समीप पोखरा के पास से आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है।सूत्र के अनुसार गुरारू थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव निवासी गोरे लाल यादव (23) पिता साधु यादव का पुत्री की शादी आंती थाना क्षेत्र के सिमरहुआ गांव में इंद्रदेव यादव के घर बीते चार वर्ष पूर्व हुई थी।उसकी पत्नी पूजा देवी (22) सिमरहुआ गांव में प्रसव होने के पूर्व मायके आकर रह रही थी और उसकी ढाई माह की नंदनी नाम की पुत्री थी।बीते दिनों अपने ससुराल में आकर किशोरी के पिता एक सप्ताह तक रहा।उसके बाद बीते गुरुवार की रात जब घर के लोग सोए हुए थे तभी अपने ढाई वर्षीय पुत्री को लेकर कर भाग गया तो लोगों को लगा कि अपनी पत्नी को अपने गांव अलीपुर ले जाने के लिए कह रहा था तो घर के लोगों ने कहा था कि अभी सर्दी का मौसम है एक माह बाद ले जाईयेगा।इसी बात से शक उत्पन्न हुआ कि पिता ही किशोरी को ले गया होगा। वहीं संदेह के आधार पर सिमरहुआ गांव के लोग खोजबीन करने के लिए अलीगंज गए और किशोरी के पिता से पूछताछ किया तो उसने कहा कि मैं क्यों लाऊंगा। उसके बाद इस बात की जानकारी बीते शुक्रवार को आंती थानाध्यक्ष अजय कुमार को दी गई।पुलिस की खबर मिलने के बाद पिता गोरेलाल यादव घर से निकलकर शव को ठिकाना लगाने के ख्याल से सिमरहुआ पोखरा पर आया।जहां आंती थानाध्यक्ष अजय कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर किशोरी के पिता को शव छुपाने आए सिमरहुआ गांव के पोखरा के समीप से गिरफ्तार कर आंती थाना लाया। जहां काफी मशक्कत के बाद किशोरी के पिता ने कबूल किया कि मैंने ही अपनी बेटी को हत्या किया हूं और सिमरहुआ स्थित पोखरा के समीप एक गड्ढा जिसमें पानी भी है उसमें डाल दिया हूं। तत्पश्चात किशोरी के शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज गया भेजा।  पोस्टमार्टम होने के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया गया। मौके पर डीएसपी गुलशन कुमार भी मौजूद रहे। वहीं, हत्यारे पिता को आंती पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post