बीपीएल परिवारों के बीच मुफ्त स्वचालित सिलाई मशीन का वितरण किया गया-गगन

👉

बीपीएल परिवारों के बीच मुफ्त स्वचालित सिलाई मशीन का वितरण किया गया-गगन



विप्र.
विकाश सोलंकी की रिपोर्ट रजौली 

रजौली (नवादा) एनके एआरसी इंटर प्राईजेज सेमसंग मोबाइल कंपनी के डायरेक्टर गौरव शांडिल्य गगन ने बताया कि मैं अपनी कंपनी की ओर से बीपीएल परिवार जनों के बीच दो बड़ा मुफ्त सिलाई मशीन का वितरण ब्लॉक रोड स्थित अपने संस्था के सेमसंग कार्यालय में किया।कंपनी के प्रोपराइटर विवेक कुमार शांडिल्य ने बताया कि हमारी सेमसंग कंपनी की ओर से पूरे बिहार में स्वरोजगार प्रोत्साहन योजना के निमित्त स्वचालित सिलाई मशीन का वितरण बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के कर कमलों द्वारा दिनांक 22 दिसंबर 2023 को संध्या-4 बजे पटना में समपन्न हुआ।इस स्वरोजगार प्रोत्साहन योजना हमारी सेमसंग कंपनी श्री बिहारी जी मिल्स प्राo लिo की तरफ से आयोजित की गई है।इसी क्रम में हमने भी रजौली प्रखंड अंतर्गत बीपीएल परिवार में संगीता देवी और गौरी देवी जो ऐसे गरीब व असहाय लोग जो सिलाई मशीन का ट्रेनिंग लिए हुए हैं। और उन्हें अपने जीविकोपार्जन के लिए बाजार से सिलाई मशीन खरीदने के लिए उनके पास रुपया नहीं था की वो मशीन खरीद सकें। ऐसे दोनों महिलाएं संगीता देवी एवं गौरी देवी को मुफ्त सिलाई मशीन देने का काम हमारी कंपनी ने दिया। जिससे इन दोनो परिवार के सदस्यों को अपने जीविकोपार्जन के लिए एक रोजगार मिल सके। और परिवार में खुशहाली और उन्नति हो।एनके एआरसी इंटर प्राईजेज के डायरेक्टर गौरव शांडिल्य गगन ने बताया कि हमारी सेमसंग मोबाईल कंपनी को यश,वृद्धि और उन्नति ईश्वर की कृपा से मिलता रहे जिससे मैं भविष्य में और भी ऐसे गरीब, असहाय, निर्धन लोगो को मदद कर सकूँ।आम-आवाम से ये अपील भी किया कि आप सब मोबाईल ले तो सेमसंग कंपनी का ही ले।सेमसंग मोबाईल का लाइफ,एवं सर्विस आपको और कंपनियों के मोबाइल से बेहतर मिलेगा।सेमसंग अपने आप में एक ब्रांड है।इस मौके पर कंपनी के एसओ धीरज कुमार, टीएसी हिमांशु रंजन,रौनक कुमार, रंजन कुमार अन्य संस्था के कर्मचारी उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post