बेलागंज में मनरेगा योजना में व्यापक अनियमितता, जिलाधिकारी को आवेदन के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

👉

बेलागंज में मनरेगा योजना में व्यापक अनियमितता, जिलाधिकारी को आवेदन के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई


विप्र.
बेलागंज गया

बेलागंज प्रखंड के अगंधा पंचायत में मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन में व्यापक अनियमितता की जांच को लेकर स्थानीय लोगों ने दो माह पूर्व जिलाधिकारी त्यागराजन को लिखित आवेदन देकर जांच की मांग की थी। जिसपर दो महिने बीत जाने के बाद भी कारवाई नहीं होने से सरकार दावों पर सवालिया निशान उठने लगा है। आवेदक के द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि प्रखंड के अगंधा पंचायत के कचनामा गांव में देवी मंदिर और सूर्य मंदिर दोनों एक ही स्थान पर है। लेकिन स्थानीय मुखिया के इशारे पर मनरेगा पदाधिकारी और पंचायत के रोजगार सेवक के मिलीभगत से दोनों मंदिर के सौन्दर्यीकरण के नाम पर अलग अलग योजना खोलकर सरकारी राशि का बंदरबांट किया गया है। जबकि स्थल पर जो कार्य हुआ है वो एक योजना के राशि के लिए भी नाकाफी है। वहीं गांव के ही रामजी प्रसाद के घर से मो इकबाल के घर तक मनरेगा से ढक्कन सहित नाली का निर्माण कराया जाना था। लेकिन  पुरानी नाली पर हीं कार्य की खानापूर्ति कर राशि निकाल लिया गया। प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी को इसकी जानकारी देने के बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई अक्तूबर महिने में गया जिलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर जांच की मांग की गई थी। लेकिन दो महिने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई कारवाई नहीं हुआ है। जिससे सरकारी योजनाओं और राशि का दुरुपयोग हो रहा है। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और प्रखंड के पदाधिकारियों के मिलीभगत से आम लोगों के सुविधा के लिए बन रहीं योजनाओं को लूट का योजना बना दिया गया है। आवेदक ने अगंधा पंचायत सहित बेलागंज के सभी पंचायतों में चल रही मनरेगा योजनाओं की निष्पक्ष जांच कराने की मांग जिलाधिकारी से की है। जिससे योजनाओं में मचे लूटमार की खुलासा तो होगी हीं। आम आवाम के लिए प्रस्तावित योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंच पाएगी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post