भारत रत्न से सम्मानित पंडित मदन मोहन मालवीय व अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पखवाड़ा का हुआ आयोजन - Atal Bihari Vajpayee

👉

भारत रत्न से सम्मानित पंडित मदन मोहन मालवीय व अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पखवाड़ा का हुआ आयोजन - Atal Bihari Vajpayee


विप्र।संवाददाता

टिकारी (गया) अनुमंडल क्षेत्र के पंचानपुर बाजार में ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी की तत्वाधान में शुक्रवार को पूर्व से आयोजित कार्यक्रम काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न से सम्मानित पंडित मदन मोहन मालवीय व आजाद भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित अजात शत्रु पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पखवाड़ा पंचानपुर स्थित डाक्टर कमलेश मिश्र के शिव योग सत्संग हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की आगाज स्वैसतैन वाचन व सामूहिक हनुमान चालीसा से हुई तत्पश्चात दोनो महापुरुष के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया गया। लोगो से परिचय के बाद दोनो महानपुरुषो के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए समाज की एकता और अखंडता पर जोर देते हुए समाज की दशा दिशा पर अपना अपना विचार गोष्ठी के माध्यम से विचार रखने का कार्य किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाक्टर जितेंद्र मिश्र के साथ साथ सभा की अध्यक्षता अनुमंडल सरंक्षक गोविंद पाठक संचालन अनुमंडलीय सचिव शिवबल्लभ मिश्र ने किया वही आए आगत अतिथि व विप्रगण को धन्यवाद ज्ञापन मंचीय सदस्य में एक डाक्टर कमलेश मिश्र ने किया। इस मौके पर अनुमंडलीय उपाध्यक्ष रामकृष्ण त्रिवदी, बिहारी पाण्डे, मनीष मिश्र, अमित मोहन मिश्र, मिथलेश पाठक, नौलेश द्विवेदी,संतोष पांडेय, सूरज पाठक, कमलेश पोटियार, जितेंद्र कुमार मिश्र, भारती बाबा, सुमित कुमार, कृष्णबलभ पाठक, विनय कुमार मिश्र, शंभू पाठक, शंभू मिश्र, चंद्रभाल मिश्र, क्षणदाकांत मिश्र, अशोक दुबे, नरेंद्र दुबे, अभय दुबे , अरुण पाठक, विकाश पाठक, अवकाश प्राप्त सब इंस्पेक्टर विनय शुक्ला, प्रसिद्ध चिकित्सक डाक्टर सुरेंद्र मिश्र, जयकिशोर मिश्र, बिनोद मिश्र, पवन मिश्र, गणेश पाठक, बबलू मिश्र, विजय पाठक , स्वागत गान करने वाले में खुशी कुमारी, सतेंद्र मिश्र, संजय मिश्र, मनोज पाठक, हर्षित पोटियार, राजनंदन मिश्र, कौशल पाठक सहित सैंकड़ों विप्रगण में कोंच गुरारू, परैया, टिकारी से मौजूद रहे। सभी ने ब्राह्मण जागृति मंच जिंदाबाद, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई, महामना मदनमोहन मालवीय अमर रहे का नारा बुलंद करते नजर आए। महाप्रसाद ग्रहण कर सभा की समापन किया गया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post