गया में 900 किस्त नही जमा करने पर महिला की पीट पीटकर हत्या, मौत पर सड़क जाम कर काटा बवाल

👉

गया में 900 किस्त नही जमा करने पर महिला की पीट पीटकर हत्या, मौत पर सड़क जाम कर काटा बवाल


विप्र.
गया

गया शहर के विष्णुपद थाना अंतर्गत माड़नपुर बाईपास के निकट रहने वाली महिला की मौत के परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा। मृतका के परिजनों का आरोप है कि प्राइवेट बैंक से लोन दिलाने वाली महिला रिंकी देवी ने पीट-पीटकर और जहर देकर हत्या कर दी है। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा। इतना हीं नहीं आक्रोशित लोगों ने आरोपी महिला को पकड़ कर सड़क पर मृतका के शव के पास कमर में रस्सा बांध कर बैठाए रखा। आक्रोशितों ने करीब डेढ़ घंटे तक खटकाचक नैली रोड़ को सड़क जाम कर दिया। पब्लिक का सारा गुस्सा लोन दिलाने वाली महिला के ऊपर था। उसके साथ मारपीट की भी की गई। विष्णुपद थाना की पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है। हालांकि जब महिला पुलिस आरोपी महिला को अपने कब्जे में लेकर भीड़ से निकाल कर थाने ले जाने लगी तो भीड़ उसके ऊपर टूट पड़ी। महिला के मुंह में कालिख पोते गए। उसकी सरेआम पुलिस की मौजूदगी में पिटाई भी की गई। किसी तरह से पुलिस भीड़ के चंगुल से छुड़ा कर आरोपी महिला को अपने साथ थाना ले गई है। मृतका की बेटी कामना कुमारी का माने तो उसकी मां अरुणा कुमारी को रिंकू देवी बुला कर घर ले गई थी। उसने बताया कि महज 900 रुपए किस्ती का बकाया था। वह नहीं दे सकी थी। इसलिए वह अपने घर बुलाकर ले गई और कमरे में बन्द कर जमकर पिटाई की। जब पिटाई का विरोध किया उसने मां को जबरन जहर दे दिया। मां जब घर लौटी तो वह गिर पड़ी। डॉक्टर के पास ले जाया गया तो उसे मृत बताया गया। कामना कुमारी ने यह भी आरोप लगाया कि रिंकी देवी ने हमे भी बुरी तरह पीटा है। घटना के संबंध में  डीएसपी विधि व्यवस्था खुर्शीद आलम ने बताया कि मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंतः परीक्षण हेतू मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया भेज दिया गया है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में लेकर थाना में लाया गया है। जांच के उपरांत आरोपी महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post