आठ साइबर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, 9 मोबाइल एक प्रिंटर, समेत कई दस्तावेज बरामद

👉

आठ साइबर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, 9 मोबाइल एक प्रिंटर, समेत कई दस्तावेज बरामद


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) साइबर थाना कु पुलिस ने साइबर बदमाशों के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर आठ साइबर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 9 मोबाइल, एक प्रिंटर समेत कई दस्तावेज बरामद किया।

शनिवार को साइबर थाना नवादा में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यालय डीएसपी सह साइबर थाना अध्यक्ष कल्याण आनंद ने कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरम्हा गांव में बगीचे में बैठकर साइबर गिरोह के बदमाश ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब के नाम पर लोगों से बैठकर ठगी कर रहे थे। सूचना मिलते ही टीम का गठन कर दलबल के साथ गुरम्हा गांव में बगीचे की घेराबंदी कर छापेमारी की  । 

छापेमारी के क्रम में 9 मोबाईल, एक प्रिंटर बरामद किया गया।वहीं पुलिस उपाधीक्षक कल्याण आनंद ने बताया कि किसी भी हाल में साइबर ठग करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।

 इन साइबर क्राईमर की हुई गिरफ्तारी:-

शत्रुघन कुमार उर्फ सोनू कुमार 20 वर्ष पिता सुनील प्रसाद, राजेश कुमार 32 वर्ष पिता जयराम सिंह, प्रभात कुमार वर्मा 30 वर्ष पिता विजय कुमार, कवि प्रसाद उम्र 42 वर्ष पिता स्वर्गीय कालीचरण महतो, गोपाल दास उम्र 22 वर्ष पिता स्वर्गीय राजू रविदास, अनिल कुमार 24 वर्ष पिता स्वर्गीय कपिल चौधरी, अजय कुमार उर्फ शंकर 24 वर्ष पिता स्वर्गीय चरण दास, लक्ष्मण कुमार उम्र 19 वर्ष पिता महेश रविदास।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post