इनामी अपराधी सुरेंद्र मंडल उर्फ पप्पू मंडल की 24 घंटे की रिमांड हुई पूरी, मेडिकल जांच के बाद कोर्ट के आदेश पर भेजा गया जेल

👉

इनामी अपराधी सुरेंद्र मंडल उर्फ पप्पू मंडल की 24 घंटे की रिमांड हुई पूरी, मेडिकल जांच के बाद कोर्ट के आदेश पर भेजा गया जेल


विप्र, जमुई
: 50 हजार के इनामी अपराधी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संगथू गांव निवासी सुरेंद्र मंडल उर्फ पप्पू मंडल की रिमांड की अवधि 24 घंटे पूरी होने के बाद रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां कोरोना सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधित जांच कराने के बाद कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कोर्ट के आदेश पर सुरेंद्र मंडल को जेल भेज दिया गया। रिमांड के दौरान पूछताछ के क्रम में पुलिस को विभिन्न घटनाओं से संबंधित कई अहम जानकारी मिली है। जिस पर पुलिस गहन जांच पड़ताल में जुट गई है। गौरतलब हो कि सुरेंद्र मंडल उर्फ पप्पू मंडल पर दंगा भड़काने, हत्या, पुलिस टीम पर हमला करने,आर्म्स एक्ट सहित 9 संगीन मामले नगर थाने में दर्ज हैं।सुरेंद्र मंडल लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसपर कुर्की वारंट के अलावा इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस उसकी  तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस की दबिश की वजह से बीते गुरुवार को उसने कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।जिसके बाद नगर थाना की पुलिस द्वारा कोर्ट से रिमांड पर लेने की अपील की गई थी।  शनिवार को कोर्ट के आदेश के बाद सुरेंद्र मंडल को 24 घंटे के रिमांड पर दिया गया था।  रविवार को मेडिकल जांच के बाद उसे कोर्ट के समक्ष  प्रस्तुत किया गया बाद में कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post