हिसुआ की अशी ने एसएससी सीजीएल में लायी 19वां रैंक, जिले का नाम किया रौशनSSC CGL

👉

हिसुआ की अशी ने एसएससी सीजीएल में लायी 19वां रैंक, जिले का नाम किया रौशनSSC CGL


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के हिसुआ नगर पंचायत की पांचू गढ़ निवासी जितेंद्र सिंह और कुसुम देवी कि पुत्री अशी कुमारी ने कर्मचारी चयन आयोग के सीजीएल परीक्षा में 19वां रैंक हासिल कर क्षेत्र सहित जिला का नाम रौशन की है। अशी को यह सफलता तब मिली जब उसके पिता अस्पताल में भर्ती हैं । 

अशी ने अपनी मैट्रिक कि पढ़ाई हिसुआ इंटर विद्यालय तथा इंटर और स्नातक कि पढ़ाई टीएस कॉलेज से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कि है। अशी बताती है कि वह ऑल ओवर इंडिया में 19वां तथा ओबीसी श्रेणी में चौथा स्थान हासिल की है वही लड़कियों की श्रेणी में वो सेकंड टॉपर रही है। विशेष मंत्रालय में असिस्टेंट ऑफिसर बनी है। 

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मम्मी कुसुम देवी और पिता जितेन्द्र सिंह को देते हुए बतायी कि मम्मी पापा ने मेरी पढ़ाई जमीन बेच कर किया है। अशी इसके पहले भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सहित सीजीए मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस में अकाउंटेंट का जॉबकर चुकी है। वहीं अब सीजीएल 2023 में विदेश मंत्रालय में अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर के रूप में चयनित होकर जिला एवं हिसुआ का नाम रोशन किया।

अशी के उत्तीर्ण होने पर भाजपा के पूर्व विधायक अनील सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता पवन कुमार गुप्ता,वार्ड नंबर 6 कि पार्षद सुनीता देवी, राजद नेता शशि ध्वज वर्मा ,अरविंद, पत्रकार संजय कुमार संजू, अंजू कुमार, प्रवीण कुमार, उपेंद्र चंद्रवंशी, विजय चंद्रवंशी, पार्षद विनोद चंद्रवंशी, राजू आर्यन, सुनील सिंह, प्रदीप कुमार पारो, पत्रकार आलोक वर्मा, राहुल कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post