कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया 139 वां स्थापना दिवस

👉

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया 139 वां स्थापना दिवस



विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

सतीश कुमार उर्फ़ मंटन सिंह अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कार्यालय वीआईपी कॉलोनी मे 139वां भारतीय राष्ट्रीय स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। 

सतीश कुमार मंटन सिंह अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस स्थापना दिवस पर अपना विचार रखते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्र कांग्रेस कि स्थापना 72 प्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ 28 दिसंबर 1885 को मुंबई के गोकुल दास तेज पाल संस्कृति विद्यालय में हुयी थी । इसके संस्थापाक महासचिव जेनेरल सेक्रेटरी ए. ओ हूएम थे। उन्होने कलकत्ता के ब्योमेश चन्द्र बनर्जी को अध्यक्ष नियुक्त किया था। भारतीय राष्ट्र कांग्रेस भारत का एक प्रमुख राजीनीतिक पार्टी है जिसने देश के आजादी से लेकर अबतक सत्ता में रहकर भारत का विकास कि स्थापना , युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया। सैनिकों की वहाली, बैंको कि स्थापना, रेलवे कि योजनायों मे जैसे रोजगार को उपलब्ध कराया ताकि नौजवान रोजगार पाकर देश कि सेवा करते रहे। महात्मा गाँधी, जवाहरलाल नेहरू, मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद, डॉ अम्बेडकर जैसे प्रमुख महापुरुषों की अध्यक्षता में भारत देश आज बुलंदियों पर है। किसी देश के आगे हमारा भारत कमजोर नहीं है। स्थपना दिवस के मौके पर बंगाली पासवान प्रदेश प्रतिनिधि, अरुण कुमार पूर्व महामंत्री, जागेश्वर पासवान, एजाज अली मुन्ना, गोरे लाल, रंजीत कुमार, शमा प्रवीण महिला सेल, मो रुकूऊदीन अध्यक्ष नवादा नगर, संजीत कुमार अध्यक्ष नवादा प्रखंड, रजनी कांत दीक्षित प्रदेश प्रतिनिधि, विजय कुमार, रामाशीष, धनेश्वर पासवान, विकास सिंह, मो उस्मान, रौशन, बिपुल कुमार, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे। 

रजौली में रामरतन गिरी व अकबरपुर में जयराम सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया। शेष प्रखंडों से भी स्थापना दिवस मनाये जाने की खबरें आ रही है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post