उत्पाद विभाग ने 114 बोतल अंग्रजी शराब के साथ तीन तस्कर को दबोचा,होंडा सिटी जब्त

👉

उत्पाद विभाग ने 114 बोतल अंग्रजी शराब के साथ तीन तस्कर को दबोचा,होंडा सिटी जब्त


विप्र.
विकाश सोलंकी की रिपोर्ट रजौली 

रजौली (नवादा) बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध रूप से शराब की तस्करी कर तस्कर बिहार में खपा रहे हैं।इसके कारण पूर्ण शराबबंदी कानून बिहार में फेल होता दिख रहा है।हालांकि पुलिस शराबबंदी कानून लागू करने के लिए पुरी तरह से कटिबद्ध है और लगातार छापेमारी और धरपकड़ कर रही है। 

इसी दौरान में उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद के निर्देश पर बिहार - झारखंड सीमा पर स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई पिंटू कुमार द्वारा रविवार की अहले सुबह में वाहन जांच के दौरान 114 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार शराब तस्कर के पास से 750 एमएल का रॉयल स्टैग का 66 बोतल अंग्रेजी शराब और मैजिक मोमेंट का 375 एमएल का 48 बोतल शराब बरामद किया है।गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचाना नालंदा जिला के दीप नगर थाना निवासी सुनील प्रसाद का पुत्र अमित कुमार,रामानंद महतो का पुत्र नीतीश कुमार,संतोष प्रसाद का पुत्र नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया है।साथ में शराब ले जा रहे एक होंडा सिटी वाहन को जब्त किया है।बरामद शराब की कीमत लाखों रुपए बताया जा रहा है।शराब की डिलीवरी  नवादा जिला में देना था।उत्पाद अधीक्षक ने बताया की शनिवार की देर रात्रि से रविवार की अहले सुबह तक विभिन बसों से शराब के नशे में सफर कर रहे 18 लोगों को ब्रेथ एनेलाइजार मशीन से जांच कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।छापेमारी टीम में उत्पाद एसआई सनी कुमार और एएसआई पंचम लाल धीरज,राकेश कुमार के साथ कई अधिकारी मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post