अवैध बालू खनन के विरुद्ध कार्रवाई, 08 ट्रैक्टर के साथ 04 गिरफ्तार

👉

अवैध बालू खनन के विरुद्ध कार्रवाई, 08 ट्रैक्टर के साथ 04 गिरफ्तार


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले में अवैध बालू खनन और परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन जिले के विभिन्न नदी घाटों से बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन कर बालू की चोरी कर कालाबाजारी किया जा रहा है जिससे सरकारी राजस्व का चुना लग रहा है ,साथ ही नदियों का अस्तित्व भी मिट रहा है। विभिन्न थानों की पुलिस अवैध बालू खनन, भंडारण, परिवहन, आयात- निर्यात पर अंकुश लगाने हेतु  पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। इसको लेकर लगातार छापेमारी कर बालू माफियाओं की धरपकड़ कर रही है।

इसी क्रम में विशेष छापेमारी के तहत जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाढर नदी से अवैध रूप से खनन कर बालू चोरी कर रहे 08 ट्रैक्टरों को जप्त किया तथा 04 ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया है।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि एसआई हिमांशु पप्पु ,एसआई रामप्रवेश राम एवं पीएसआई धनवीर कुमार ने दल -बल के साथ कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया है।  इस कड़ी में गोंदर बिगहा के 08 ट्रैक्टर जप्त हुआ है, जिसमें दो ट्रैक्टर बग़ैर डाला के था। वहीं ट्रैक्टर चालक रंजय प्रसाद, संतोष कुमार एवं धनंजय कुमार जो नालंदा निवासी है वहीं एक अन्य चंदन कुमार जो नारदीगंज निवासी है उसे भी गिरफ्तार किया गया है। इस बाबत खनन विभाग को सूचित कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post