गन्ना लदा ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक व्यक्ति की मौत, सड़क जाम

👉

गन्ना लदा ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक व्यक्ति की मौत, सड़क जाम


विप्र.

लौरिया- रामनगर मुख्य मार्ग में बसवरिया चौक पर घटी घटना

आक्रोशित लोगों ने सड़क पर गन्ना फेंक मुख्य मार्ग को जाम किया, पहुंची आधा दर्जन थानों की पुलिस


नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण): लौरिया रामनगर मुख्य रोड में बसवरिया चौक पर ओवरलोड गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना के बाद चालक फरार हो गया है। ट्रैक्टर पर कोई नंबर भी अंकित नहीं है। मृत व्यक्ति की पहचान बसवरिया गांव निवासी बिकाऊ मियां (45) पिता सानी मियां के रूप में की गई है। बिकाऊ मियां चौक पर सड़क के किनारे गद्दा की सिलाई कर रहा था। तभी एक गन्ना लदा ओवर लोड ट्रैक्टर हरिनगर चीनी मिल के लिए जा रहा था। जैसे ही वह चौक पर पहुंचा। वहां ट्राली पलट गई, जिसमें बिकाऊ मियां की दबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर चौक और गांव के आक्रोशित लोग पहुंचे। ट्राली में दबे हुए बिकाऊ को निकाला गया। उसे मृत देख लोगों का आक्रोश भड़क गया। लोगों ने ट्राली से गन्ना को सड़क पर फेंक कर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित है। दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी हुई है। घटना की सूचना पर लौरिया, मानपुर समेत करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस पहुंची हुई है। आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि मृतक के स्वजनों को अविलंब मुआवजा मिले। इसके लिए किसी अधिकारी से लिखित रूप से आश्वासन मिलने की मांग पर पड़े हुए हैं। बता दें कि मृत बिकाऊ मियां को तीन पुत्र और छह पुत्रियां हैं। उसके एक पुत्री की शादी हो चुकी है। लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि लोगों को समझने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रैक्टर और उसके फरार चालक की पहचान की जा रही है। शिकारपुर पुलिस अंचल के निरीक्षक मुनीर आलम भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।



हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post