इमामगंज में छठ र्वतीयों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर की कुशलता की कामना

👉

इमामगंज में छठ र्वतीयों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर की कुशलता की कामना




विप्र.
संवाददाता

इमामगंज (गया) प्रखंड क्षेत्र में चार दिनों से चल रहा छठ पर्व चौथे दिन सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण के साथ शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। क्षेत्र में व्रती नहाय-खाय के साथ व्रत को शुरू कर भक्तिभावना में तल्लीन हो गए। चार दिनों में अधिकतर समय उपवास का रहा फिर भी उनकी मुख मुद्रा पर पूजा की प्रसन्नता बनी हुई थी। छठ घाटों पर लोग एक दूसरे से मिलते रहे और एक दूसरे के सपरिवार कुशलता की कामना किए। व्रती भगवान भास्कर को सुबह का अर्घ्य देने के बाद स्थानीय देवी मंदिरों में गए और माता की पूजा की। इस प्रकार यह महापर्व सम्पन्न हुआ। क्षेत्र में कही से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। वहीं पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में छठ पूजा में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सैकड़ों दण्डाधिकारी एवं जिला पुलिस का प्रतिनियुक्त किए गए थे। इसी तरह से इमामगंज नगर पंचायत क्षेत्र में  लोक आस्था और सूर्य उपासना का महान पर्व छठ सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न हो गया है।इस दौरान चार दिवसीय छठ पूजा के चौथे दिन छठ व्रतियों ने उदमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद अन्य जल ग्रहण कर पारण किया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post