लोक आस्था और सूर्य उपासना के पर्व में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

👉

लोक आस्था और सूर्य उपासना के पर्व में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब


विप्र.
संवाददाता

बेलागंज (गया) हर्षोल्लास और भक्तिमय वातावरण में चार दिवसीय लोक आस्था और सूर्य उपासना का महान पर्व छठ सोमवार को सुबह के अर्घ के साथ सम्पन्न हो गया। बेलागंज के सोनपुर सूर्य मंदिर, देवघाट सूर्य मन्दिर, पाईबीगहा सूर्य मन्दिर नेहालपूर , कचनपूर, ढिबरा ,श्रीपूर सहित चाकन्द के दर्जनों छठ घाटों पर बड़ी संख्या छठव्रतियों ने भगवान भास्कर को संध्या और सुबह का अर्घ देकर सुख शांति की कामना की। इस दौरान सभी घाटों पर साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद दिखाई दिया। जिसमें स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम रही। पुलिस प्रशासन के लोग भी तैनात रहे। बेलागंज के टेकारी मोड़ और चाकन्द हसनपुर गांव में युवाओं की ओर छठव्रतियों के बीच फल पूजा सामग्री पानी का वितरण किया गया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post