स्वतंत्रता आंदोलन में रजवार समाज के तीन शहीद योद्धाओं को राजकीय सम्मान दिलाने के आह्वान के साथ सम्मेलन संपन्न - Sammelan

👉

स्वतंत्रता आंदोलन में रजवार समाज के तीन शहीद योद्धाओं को राजकीय सम्मान दिलाने के आह्वान के साथ सम्मेलन संपन्न - Sammelan

नवादा से रवीन्द्र नाथ भैया की रिपोर्ट 


नवादा 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में बिहारी धरती  पर अंग्रेजों का पैंट गीला कर देने वाले नवादा के योद्धा जवाहर रजवार ,ऐतवा रजवार और कारू रजवार को राजकीय सम्मान दिलाने एवं रजवार समाज के हक-हकूक के लिए संघर्ष तेज करने के आह्वान के साथ नगर भवन के सभा कक्ष में एक दिवसीय और ऐतिहासिक रजवार महासम्मेलन प्रारंभ हुआ जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव और आगामी लोकसभा चुनाव की उम्मीदवार के लिए बहुचर्चित नेता भाई विनोद यादव ने किया।जिला परिषद के वर्तमान अध्यक्ष और रजवार समाज के उत्थान के लिए समर्पित नेत्री पुष्पा राजवंशी के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मेलन में जिले के कोने कोने से हजारों हजार की संख्या में स्वजातीय प्रतिनिधि शामिल हुए।मंच की अध्यक्षता करते हुए इंद्रदेव राम ने वक्ताओं से आह्वान किया कि हासिये पर धकेल दिए गए रजवार समाज को अपने पूर्वजों की शौर्यगाथा सुनाकर प्रेरित करें ताकि हम अपने हक की लड़ाई को आगे बढ़ा सकें।संचालन का दायित्व मुकेश राजवंशी ने निभाया।भीड़ और भव्य स्वागत से गदगद भाई विनोद यादव ने उद्घाटन भाषण में देश के लिए रजवार जाति के योद्धाओं की कुर्बानियों को याद किया और जवाहर रजवार , ऐतवा रजवार , कारू रजवार समेत ऐसे सभी गुमनाम योद्धाओं को राजकीय सम्मान दिलाने की वकालत की जिन्होंने सामाजिक विडंबनाओं का अपमान झेलते हुए भी देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।


उन्होंने कहा कि जातीय विकास का द्वार राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं से ही खुल सकता है और इसके लिए बाबा साहब का मन्त्र ही काफी है,शिक्षित बनो , संगठित बनों और संघर्ष करो। अबतक यह समाज काफी उपेक्षित रहा है जिसकी मुक्ति का रास्ता आज के इस महासम्मेलन से खुल सकता है।उन्होंने स्प्ष्ट संकेत दिया कि अबतक नवादा का नेतृत्व बाहरी लोगों के हाथ में रहा है जो साइबेरियन पंक्षी की तरह मौसमी प्रवास के लिए आते हैं।उनको हमारे सुख:दुःख से कोई वास्ता नहीं होता । 

पुष्पा राजवंशी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राजवंशी समाज का इतिहास काफी गौरवपूर्ण और सम्मानजनक रहा है किन्तु राजनीतिक रूप से पंगु और निष्क्रिय बनाकर काफी क्षति पहुँचाई गई है । उन्होंने बाबा साहेब के आदर्शो को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए कहा कि राजनितिक रूप से सबल समाज ही विकास की दौड़ में आगे बढ़ सकता है।समाज के सक्रीय कार्यकर्ता और जुझारू युवा नेता कुणाल राजवंशी ने कहा कि हमे अपनी चट्टानी एकता और जुझारू व्यक्तित्व के साथ आगे बढ़ना होगा । हमारी संख्या इतनी है कि रजवार विरोधी सरकारों की चूलें हिला सकते हैं।मंच पर विराजमान वक्ताओं ने ऐतवा रजवार की परपौत्री और नवादा जिला परिषद के वर्तमान चेयरमैन पुष्पा राजवंशी के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मेलन की सराहना की और उम्मीद जताई कि जवाहिर रजवार , ऐतवा रजवार और कारू रजवार को राजकीय सम्मान दिलाने हम जरूर कामयाब होंगे।मंच पर मुखिया भोला राजवंशी ,विकास राजवंशी ,वीरेंद्र राजवंशी , रेणु देवी , सुरेन्द्र रजवार ,उमेश राजवंशी आदि शामिल रहे।


हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)



Previous Post Next Post