वजीरगंज में स्कूली बच्चों ने बनाई आकर्षक रंगोली

👉

वजीरगंज में स्कूली बच्चों ने बनाई आकर्षक रंगोली


विप्र.
संवाददाता

वजीरगंज (गया) बच्चों में असीम प्रतिभाएं व संभावनाएं होती है, बस जरूरत है इन्हें सही दिशा व मार्गदर्शन करने की। ग्रामीण परिवेश के बच्चों मे ऐसी प्रतिभा दिखती है तो उस छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाए भी शुभकामना के पात्र है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को ढूंढ-ढूंढ कर छात्र-छात्राओं के अंदर हुनर को बाहर लाने के लिये तराश कर हीरा बना रहे है। उक्त बाते मध्य विद्यालय  दखिनगाँव क़े प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार  ने  दीपावली क़े छुट्टी क़े दिन शनिवार को विद्यालय क़े बच्चों द्बारा बनाई गई आकर्षक रंगोली प्रतियोगिता क़े दौरान कही। इस मौके पर विद्यालय क़े बच्चों द्बारा बनाई गई रंगोली में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गय़ा एवं सभी शिक्षकों व बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं व बधाई दी।

  इस मौके पर केआरपी कुसुम माथुरी, विद्यालय क़े शिक्षक आशा कुमारी, कुमारी सरिता सिन्हा, मधु, रविरंजन कुमार, ममता कुमारी, सुनीता पाण्डेय, मधु कुमारी सहित विद्यालय क़े सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post