अज्ञात बदमाशों ने जेसीबी में लगाई आग, दहशत में लोग

👉

अज्ञात बदमाशों ने जेसीबी में लगाई आग, दहशत में लोग




विप्र.
संवाददाता

इमामगंज (गया) पुलिस अनुमंडल अंतर्गत कोठी थाना क्षेत्र के बाहा गांव में डीपीएस ईंट भट्ठा पर खड़ी एक जेसीबी मशीन को शुक्रवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। वहीं सूचना के बाद शुक्रवार सुबह कोठी थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंच कर घटना की जानकारी ली और बदमाशों के तलाश में जुट गई। पुलिस घटना को आपसी दुश्मनी से जोड़कर देख रही है। वहीं घटना के संबंध में जेसीबी मालिक उमेश यादव और जर्रार खान ने बताया कि हमारे ईंट भट्ठे पर जेसीबी खड़ी थी। जहां अज्ञात बदमाशों के द्वारा शुक्रवार को करीब 11 बजे रात में आग के हवाले कर दिया गया। जिसकी सूचना भट्ठे पर रह रहे मंजदुरों ने फोन के माध्यम से दिया कि जेसीबी में किसी ने आग लगा दिया है। इनकी सूचना पर हमलोग थाना को सूचना देते हुए घटना स्थल पर पहुंचें। जहां देखा कि जेसीबी में आग लगी है। आग पर काबू पाने की कोशिश किया। लेकिन पीछे का भाग पूरा जल चुका था। हालांकि भट्ठा मालिक ने लेवी व रंगदारी से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि घटना को किन अपराधियों ने अंजाम दिया गया है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। उनसे लेवी व रंगदारी भी नहीं मांगी गई है। इसके बाद उन्होंने कोठी थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के ऊपर मामला दर्ज कराया गया है। इसके बाद से जेसीबी मलिक काफी भयभीत है। वहीं इस संबंध में थाना अध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़़ताल की गई है। अज्ञात बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। लेकिन इसके पीछे आपसी दुश्मनी बताई जा रही है। लेकिन जेसीबी मालिक ने किसी भी तरह की लेवी व रंगदारी की बात से इनकार किया है। पुलिस छानबीन कर रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post