पुरुष नसबंदी पखबारा की सफलता को ले सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

👉

पुरुष नसबंदी पखबारा की सफलता को ले सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के सफल संचालन हेतु सिविल सर्जन डॉ रामकुमार एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार, सदर प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ योगेंद्र प्रसाद  द्वारा सारथी रथ को हरी हांडी दिखाकर जिला के सभी प्रखंडों एवं शहरी स्वास्थ्य अंतर्गत क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने हेतु सारथी को रवाना किया। 

सारथी रथ में पुरुष नसबंदी - महिला बंध्याकरण एवं अस्थाई साधनों की जानकारी के लिए फ्लेक्स पोस्टर एवं माइक द्वारा जन समुदाय से जागरूकता की अपील की जा रही है  जो दूरस्थ क्षेत्र  एव उच्च प्रजनन दर वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य योजना अनुसार भ्रमण करेगी। 

प्रत्येक सारथी रथ पर एक आशा कार्यकर्ता समुदाय द्वारा मांगे गए जानकारी एवं संसाधनों का वितरण करेगी । पुरुष नसबंदी पखवाड़ा जानकारी हेतु पत्र वितरण किया जाएगा ।

मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के लिए जिला को प्राप्त 160 पुरुषों एवं 1680 महिलाओं के बंध्याकरण लक्ष्य प्राप्ति हेतु जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है  जिसके अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में, साइकिल रैली पापुलेशन फाऊंडेशन आफ इंडिया के सहयोग से एवं सभी प्रखंडों में अंतर विभागीय समन्वय  बैठक, स्वास्थ्य मेला, समुदाय में आशा एव एनम  द्वारा बैठक तथा माह के 21 तारीख को परिवार नियोजन दिवस मनाने का निश्चिय किया गया है।

सारथी रथ उद्घाटन के मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक टी ए जाफरी,  जिला प्रतिनिधि पापुलेशन फाऊंडेशन आफ इंडिया नवीन कुमार पांडे एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post