नरेन्द्र मोदी ने हेरफेर कर अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग में कराया शामिल

👉

नरेन्द्र मोदी ने हेरफेर कर अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग में कराया शामिल


विप्र.
 मुजफ्फरपुर 

- जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, गुजरात की सामान्य जाति धांची से आते हैं मोदी

- गृह मंत्री के सभा स्थल पर उठाया सवाल, कहा-गीता पर हाथ रखकर बोलें, पताही से उड़ान कब

 गृह मंत्री अमित शाह की रविवार को जिले के पताही हवाई अड्डा के मैदान में सभा होगी। उनके सभा स्थल को लेकर राजनीति बयानबाजी तेज है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने पार्टी कार्यकर्तओं के साथ बैठक की। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जाति की जानकारी दी। कहा, , नरेन्द्र मोदी मोर घांची जाति के हैं। 1931 में जो जनगणना हुई थी उसमें यह जाति आर्थिक और शैक्षणिक रूप से संपन्न जाति थी। यह ऐतिहासिक रूप से सामान्य जाति थी। गुजरात में पटेल और राजपूत समाज के लोग इनसे कमजोर थे। मोदी जब मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने अपनी जाति को पिछड़ीमें शामिल कर लिया। जाति में उन्होंने हेरफेर किया है। आरोप लगाया कि वह इसीलिए जाति की गणना नहीं करवा रहे हैं। अगर जाति की गणना होती है तो इनकी पोल खुल जाएगी। प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री पताही हवाई अड्डे को भी चालू करने का झूठा वादा किया था। अब गृह मंत्री अमित शाह मुजफ्फरपुर आ रहे है। पहले जो वादा किया था उसे छोड़ दीजिए, बस अमित शाह गीता या रामायण पर हाथ रखकर वादा करें। बोलें कि नरेन्द्र मोदी झूठ बोलते हैं। 2019 में जब पताही में सभा हो रही थी तो पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि उनके कहने पर हवाई अडडा चालू करने की घोषणा हुई। उन्होंने यह बयान दिया कि यहां से घरेलू सेवा शुरू हो सकती है। पहले वह शुरू करे। उसके बाद ना जमीन की बात होगी। कहा कि घरेलू सेवा का घोषणा कराकर पूर्व मंत्री शर्मा की फजीहत कराया जा रहा है। कुमार ने कहा कि भूमि सुधार मंत्री हाल तक भाजपा के रहे। उन्होंने क्यों नहीं जमीन उपलब्ध कराया।

इनकी रही भागीदारी : परिसदन में महानगर अध्यक्ष अनुपम कुमार और जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा के नेतृतव में पार्टी नेताओं ने स्वागत किया। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत सहनी, मदरसा बोर्ड सदस्य प्रो.शब्बीर अहमद, शैलेश कुमार शैलू, प्रो.अरूण पटेल, अम्बरीश सिन्हा आदि शामिल रहे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)



Previous Post Next Post