नशा मुक्ति दिवस पर जिलाधिकारी छात्र रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना Nasha mukti

👉

नशा मुक्ति दिवस पर जिलाधिकारी छात्र रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना Nasha mukti


विप्र.
संवाददाता गया

रविवार को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग के द्वारा  आयोजित कार्यक्रम जागरूकता रैली को जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने टावर चौक के समीप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नशा मुक्ति जागरूकता रैली में गया के विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा रैली, तख्ती और नारों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। नशा छोड़ो, बोतल तोड़ो, घर को जोड़ो ।

जन-जन का यही पुकार, नशा मुक्त हो पूरा बिहार ।

मद्य निषेध हितकारी है, बिटिया की बात प्यारी है ।

नशा मुक्ति से आई खुशहाली, दूर होगी सबकी बदहाली ।

 गृह क्लेश और मार पिटाई, अब तो छोड़ो यह नशे की लत भाई आदि नारों के साथ छात्र छात्राओं की जागरूकता रैली टावर चौक से चलाकर शहर के विभिन्न सड़क मार्गों से होते हुए पूरे शहर भर में जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर सहायक आयुक्त उत्पाद विभाग, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राऐं उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post