डीएम समेत अधिकारियों ने किया मंडल कारा का निरीक्षण

👉

डीएम समेत अधिकारियों ने किया मंडल कारा का निरीक्षण


विप्र.
नवादा से रवीन्द्र नाथ भैया की रिपोर्ट 

नवादा आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी व अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने अहले सुबह पुलिस लाइन स्थित मंडल कारा का संयुक्त रूप से 2 घंटे तक औचक निरीक्षण किया।शनिवार की सुबह-सुबह मंडल कारा में 18 दंडाधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारी और सशस्त्र पुलिस वलों के द्वारा जेल के सभी 21 वार्डो का तलाशी लिया गया।इसके लिए जिलाधिकारी के द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी।सभी दंडाधिकारी सुबह-सुबह 5 बजे पहुंच कर निर्धारित वार्डो का तलाशी लिया, लेकिन किसी भी वार्ड में किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामान नहीं पाया गया।मंडल कारा में शौचालय, किचेन, हॉस्पिटल, पुस्तकालय ,मंदिर आदि स्थानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया,गया लेकिन किसी भी स्थल पर कोई आपत्तिजनक सामान नहीं पाया गया।मंडल कारा में कुल 21वार्ड है,जिसमें दो वार्ड  महिला वार्ड में है,जिसकी महिला दंडाधिकारी के द्वारा सघन तलाशी ली गई।कुल कैदियों की संख्या 1084 है, इसमें 44 महिला कैदी है।इसके अलावे महिलाओं के साथ 4 साल के 6 बच्चे भी हैं।जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सुविधा, भोजन आदि के बारे में कैदियों से फीडबैक लिय। 

तलाशी अभियान में दीपकए कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, अखिलेश कुमार  अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, अजय कुमार एसडीपीओ नवादा सदर के साथ में काफी संख्या में दंडाधिकारी, दंडाधिकारी के रूप में वरीय उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचलाधिकारी , जिला योजना अधिकारी, राजस्व अधिकारी ,स्टोनो आदि उपस्थित थे।



हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post