थानेदारी के साथ मां की दोहरी भूमिका निभा रही महिला थानेदार,हो रही तारीफ

👉

थानेदारी के साथ मां की दोहरी भूमिका निभा रही महिला थानेदार,हो रही तारीफ


विप्र.
नवादा रवीन्द्र नाथ भैया की रिपोर्ट 

नवादा नीतीश सरकार की पहल पर राज्य में बड़ी संख्या में दारोगा और सिपाही के पद पर महिलाओं की भर्ती हुई है। इस दौरान ये महिलायें पुलिस की नौकरी के साथ ही मां की दोहरी भूमिका बखूबी निभा रही है।इसका जीता जागता उदाहरण जिले के महिला थाना की थानेदार अंशुप्रभा को है।'मां की ममता का कोई छोर नहीं" एक फिल्म के डायलॉग में कहा गया था कि मां सबसे बड़ी योद्धा होती है। इसका मिसाल सदर अस्पताल में देखने को मिला।महिला थानेदार एक तरफ पुलिस की ड्यूटी और दूसरी तरफ मां की ममता का फर्ज बखूबी निभाती दिखी।थानाध्यक्ष अंशु प्रभा अपने मासूम बच्चे को अपनी गोद में लेकर ड्यूटी करती नजर आई।अंशु प्रभा अपनी 3 साल की बेटी आरवी को गोद में लेकर सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात मिली।महिला थानाध्यक्ष एक दुष्कर्म पीड़िता की मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाई थी।इस दौरान वह पुलिस वाहन से अपनी बेटी को गोद में लिए सदर अस्पताल पहुंची।एक मां होने के साथ महिला थाना के थानाध्यक्ष अंशु प्रभा अपनी ड्यूटी का फर्ज भी निभा रही है।महिला थाना के थानाध्यक्ष अंशु प्रभा की दोहरी भूमिका की तारीफ की जा रही है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post