इमामगंज में नहाय खाय के साथ शुरू हुआ लोक आस्था का महापर्व - Lok Aastha Chhath Mahaparv

👉

इमामगंज में नहाय खाय के साथ शुरू हुआ लोक आस्था का महापर्व - Lok Aastha Chhath Mahaparv

- छठ व्रती रखेंगी 36 घंटे का निर्जला उपवास


विप्र।संवाददाता

इमामगंज (गया) प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ का आगाज शुक्रवार को 'नहाय खाय' की रस्म के साथ शुरू हो गया है। जो आज खरना और तीसरे दिन रविवार संध्या में पहला और चौथे दिन सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ समापन हो जाएगा। पर्व की शुरुआत व्रती पहले दिन घरों को अच्छी तरह साफ सफाई कर मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी जलाकर शुद्ध तरीके से कद्दू-भात और चना दाल के साथ भोग लगाकर सेवन कर पर्व की शुरुआत की। वहीं शनिवार को व्रती पूरे दिन निर्जला उपवास कर रात में खरना करेंगे। खरना में दूध, गुड़, अरवा चावल से बनी खीर के बने महाप्रसाद का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करेंगे। प्रसाद ग्रहण के लिए लोग व्रतियों के घर जाकर प्रसाद पाएंगे।तीसरे दिन संध्या में अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य और पुन: सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ पर्व का समापन करेंगे। वही छठ पर्व को लेकर बाजार में काफी रौनक देखी जा रही है। लोग अपने घरों में बास के बने शुप और दौरा को खरीदारी के घर ले जा रहे हैं तो कोई फलों की खरीदारी करते हुए दिखेंगे। इसको लेकर स्थानीय प्रशासनिक के द्वारा भी पुलिस गश्ती तेज कर दी गई है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post