कलश एवं ध्वज प्रतिष्ठित, तीर्थंकर शांतिनाथ जिनालय की रखी गई आधारशिला - Kalash, Dhwaj Pratishtha

👉

कलश एवं ध्वज प्रतिष्ठित, तीर्थंकर शांतिनाथ जिनालय की रखी गई आधारशिला - Kalash, Dhwaj Pratishtha

- शांति विधान का आयोजन कर की गई जीवमात्र के कल्याण की मंगलकामना


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

अहिंसा एवं शांति के विश्व उद्घोषक जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के प्रथम शिष्य श्री गौतम गणधर स्वामी की निर्वाण भूमि श्री गोणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर स्थित मंदिर के शिखर पर कलश एवं ध्वज स्थापना का कार्यक्रम पूरे विधि-विधान के साथ आयोजित किया गया।

क्षेत्र पर आयोजित इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान के दौरान प्रातःकालीन बेला में जैन धर्मावलंबियों ने मंदिर में भगवान का जल, चंदन, दुग्ध, दही, इक्षु/अनार रस सहित पंचामृत अभिषेक के पश्चात शांति अभिषेक कर अष्टद्रव्य से विशेष पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर विधानाचार्य गुलाब चंद जैन (आरा) के सानिध्य में वृहद शांति विधान का आयोजन कर जीवमात्र के सुख, शांति व समृद्धि की मंगलकामना की गई। तत्पश्चात जीर्णोद्धार कराए गए मंदिर शिखर पर पूरे विधि-विधान के साथ मंगल कलश एवं ध्वज को प्रतिष्ठित किया गया।


इस अवसर पर क्षेत्र पर प्रस्तावित तीर्थंकर शांतिनाथ जिनालय के निमित्त भूमि-पूजन हुआ। तत्पश्चात मुम्बई निवासी बाल ब्रह्मचारिणी हंसा वेन के कर कमलों द्वारा जिनालय की आधारशिला रखी गई। उपस्थित जैन श्रद्धालुओं ने भी श्रद्धानुसार द्रव्यदान कर अपनी ओर से प्रस्तावित जिनालय की शिला रखी। अंत मे क्षेत्र पर आयोजित वात्सल्य सामूहिक आहार के पश्चात इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन हुआ। 

आयोजन की सफलता में जैन समाज के प्रतिनिधि पत्रकार दीपक जैन, क्षेत्र प्रबंधक सत्येंद्र जैन, उप प्रबंधक अभिषेक जैन, चंदन जैन (पावापुरी), श्रुति जैन, श्रेया जैन एवं मनमोहन जैन ने सक्रिय सहयोग किया, जबकि अनुष्ठान में उपरोक्त प्रतिनिधियों के अतिरिक्त राजेश जैन, उदय जैन, अनिल जैन, अशोक जैन, विजय कुमार जैन, सुनील जैन (पटना), राजेंद्र कुमार जैन, चक्रेश जैन, अंजलि जैन, लक्ष्मी जैन, अनिता जैन, सुनीता जैन, खुशबू जैन, संतोष जैन, सुमति देवी जैन, चंदा जैन, रीता जैन, लक्की जैन एवं सुरेखा वेन (मुम्बई) सहित कई अन्य जैन धर्मावलंबियों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post