जदयू पार्टी के कार्यकर्ता ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दिया इस्तीफाJDU

👉

जदयू पार्टी के कार्यकर्ता ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दिया इस्तीफाJDU


विप्र.
संवाददाता

इमामगंज (गया) प्रखंड के जदयू प्रखंड महासचिव राजेश कुमार उर्फ बंटी सिंह ने अपने पद से बुद्धवार को इस्तीफा देते हुए पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाया है।सरकार जिस दलित और माहादलित पर राजनीति करती है। वही समाज आज विकास से वंचित है।उनके तक सरकार की लाभकारी योजना नहीं पहुंच पाई,इसका मुख्य कारण कार्यकर्ता और नेता कमजोर हैं।जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नारा है बूथ जीतो चुनाव जीतो। जबकि बूथ स्तर पर ही कार्यकर्त्ता कमजोर है। और जब पार्टी के कार्यकर्ता  द्वारा किसी गरीब,दबे कुचले लोग के लिए आवाज उठाई जाती है,तो पार्टी के कोई नेता साथ नहीं देते हैं। जिसके कारण कोर्ट का शरण लेना पड़ता है। तो फिर पार्टी में जुड़कर समाजसेवा क्यों करें। जब स्वयं के बल बूते लोगों को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट ही जाना पड़ता है। इसके एलावे उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में एक घटना का जिक्र किया कि इमामगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जमुना में माहादलित लोगों के साथ बिचौलियों और फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक एवं कर्मियों के द्वारा लोन निकाल लिया जाता है। जिनके पास खाने के रुपये नहीं है। मजदूरी करते हैं तो उनके घर चूल्हे जलते हैं। उन गरीबों के साथ धोखा कर लोन निकाल लिया गया और इनसे रिकवरी के लिए फाइनेंस कंपनी के कर्मी रात में आकर बर्तन फेकना,बच्चों को उठा लेना। इस समस्या को लेकर कुछ दिन पहले इमामगंज थाना पर पीड़ितों को लेकर गए थे। जहां से थानाध्यक्ष द्वारा आवेदन न लेकर गाली-गलौज कर थाना से भगा दिया गया था। तभी जदयू पार्टी के नेताओं से इन पीड़ितों की सहायता करने के लिए बोले थे,किसी जदयू नेताओं ने रुचि नहीं दिखाया। जिसके कारण ऊबकर पार्टी से रिजाइन देदिया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post