इमामगंज के रौसा गांव के ग्रामीणों ने लब्जी नदी में जल श्रमदान से किया बांध का निर्माण

👉

इमामगंज के रौसा गांव के ग्रामीणों ने लब्जी नदी में जल श्रमदान से किया बांध का निर्माण


विप्र.
संवाददाता

इमामगंज (गया) प्रखंड क्षेत्र के चूआबार पंचायत अंतर्गत रौसा गांव के पास लब्जी नदी में जल स्तर को बनाए रखने के उद्देश्य से ग्रामीणों ने श्रमदान कर पानी के बहाव को रोक दिया है।इस संबंध में पूर्व जिला परिषद सदस्य विगन पासवान ने बताया कि लब्जी नदी एक बरसाती नदी है।जिसका पानी नदी के रास्ते नीचे की ओर बहता चला जा रहा था।जिसको हमलोगों ने गांव में बैठक कर रोकने का निर्णय लिया।तथा श्रमदान से नदी में एक बांध बनाया गया। इसके बाद नदी में पानी का बहना बंद हो गया और बह रहे पानी नदी में एकत्रित होकर जमा हो गया है।उन्होंने बताया कि इस कार्य से इस बार जल संकट पिछले साल के जैसा नहीं होगा।अब इस बंद को बना देने से हमारे क्षेत्र में चारों तरफ वाटर लेवल रिचार्ज होगा और हमारे यहां खेती भी भरपूर होगी।अब हमारे यहां का क्षेत्र पूरी तरह से हरा भरा रहेगा ऐसे में बंजर भूमि पर भी हरियाली आने की उम्मीद है।ग्रामीण निर्माण किया है कि अगर इस बंद को पक्कीकरण कर दिया जाएगा और सरकार इस पर मदद करेगी तो हमारा क्षेत्र का सपना और सरकार हो जाएगा।वहीं ग्रामीण सरकार से मांग किया है कि किस कच्चा बांध को पक्की कारण कर दिया जाए ताकि हमलोगों को खेती करने में सहायता हो।इस श्रमदान कार्य के मौके पर गांव के सैंककों ग्रामीणों मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post