अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य ने गोविंदपुर छठ घाट का किया निरीक्षण,गंदगी देख जेसीबी मशीन से करायी सफाई

👉

अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य ने गोविंदपुर छठ घाट का किया निरीक्षण,गंदगी देख जेसीबी मशीन से करायी सफाई

विप्र.नवादा से रवीन्द्र नाथ भैया की रिपोर्ट 



नवादा बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य अफरोजा खातुन ने शनिवार को लोक आस्था का महापर्व छठ के खरना दिन जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड के गोविंदपुर सकरी नदी छठ घाट पहुंचकर निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान ईमली घाट और सराय घाट का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान सराय छठ घाट पर गंदगी देख अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य अफरोजा खातुन ने तुरंत जेसीबी मशीन चालक को फोन कर बुलाया और छठ घाट पर लगे गंदगी को जेसीबी मशीन से सफाई कराई। 

अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य अफरोजा खातुन के द्वारा कराए गए इस नेक कार्य को सराहनीय बताते हुए छठ व्रतियों और ग्रामीणों ने अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य के प्रति आभार प्रकट किया।

मौके पर समाजसेवी बालेश्वर यादव,चांदो राजवंशी,अनुज मिस्त्री,चांदो मिस्त्री, नवीन कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।बता दें वैसे तो गोविन्दपुर में कई छठ घाट हैं लेकिन सराय छठ पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।कारण स्पष्ट है इस घाट पर महादलित व्रतियों का आना होता है।वैसे इसी स्थान पर शवों का अंतिम संस्कार होने के कारण यहां गंदगी का अम्बार रहता है।महादलित समुदाय के लोग इसी घाट पर स्नान से लेकर बर्तन धोने तक काम करते हैं।बावजूद प्रशासन का ध्यान वैसे घाट पर होता है जहां बड़े घराने के लोग अर्घ्य समर्पण करने आते हैं।बहरहाल अल्पसंख्यक आयोग सदस्य के सफाई अभियान की चर्चा हर ओर है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post