गौरक्षणी परिसर में धूमधाम के साथ मनाया गया गोपाष्टमी - Go Rakshani

👉

गौरक्षणी परिसर में धूमधाम के साथ मनाया गया गोपाष्टमी - Go Rakshani


विप्र।संवाददाता

इमामगंज (गया) नगर पंचायत अंतर्गत रानीगंज गड़ेरिया गांव स्थित श्री सेंट्रल गौरक्षणी में धूमधाम के साथ गोपाष्टमी मनाई गई। वहीं मंगलवार को गौरक्षणी परिसर में श्री सेंट्रल गौरक्षणी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार वर्मा ने गौ ध्वज के प्रतीक झंडा उत्तोलन किया। उसके बाद गौ माता की विधिवत पूजा अर्चना किया गया। इसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राएं राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी के साथ गौ माता को नगर भ्रमण करवाया गया। इस झांकी  में राधा के रूप में माहि कुमारी एवं कृष्ण के रूप में निशा रानी और गोवाला के रूप में आदित्य कुमार, प्रशान्त कुमार, आर्यन कुमार और विशाल कुमार ने अपने प्रतिभा को निखारा। इस दौरान नगर वासियों गौ माता की चारा की व्यवस्था के लिए दान दिया। वहीं इस संबंध में अध्यक्ष डॉ अजय कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार को गोपाष्टमी के अवसर पर गौरक्षणी परिसर में बने राधा कृष्ण के मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया है। उन्होंने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वहीं उन्होंने नगर वासियों से अपील किया कि श्री सेंट्रल गौरक्षणी में आकर गौ माता की सेवा तन, मन और धन से जरुर करे। उन्होंने गौमाता की सेवा की महिमा बताते हुए कहा कि गाय की पूजन और उनका संरक्षण करने से मनुष्य को अनंत पुण्य फल की प्राप्ति होती है। जिस घर में गौपालन किया जाता है। उस घर के लोग संस्कारी और सुखी होते है। 


गौ के दूध से जीवन मिलता है। गाय के दूध में वे सारे तत्व मौजूद हैं, जो जीवन के लिए जरूरी है सहित अन्य बातें से  उन्होंने लोगों को अवगत कराया। इस मौके पर डॉ अजय कुमार वर्मा, विनोद पांडेय, मनोज कुमार तिवारी, प्रहलाद वर्णवाल, सत्यनारायण गोयल, सुबोध वर्णवाल, गोलू अग्रवाल, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के शिक्षक चंदन कुमार पाठक,राकेश कुमार, विशाल कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post