सेविका के चयन मुक्ति को लेकर दिया धरना

👉

सेविका के चयन मुक्ति को लेकर दिया धरना


विप्र.
राकेश कुमार की रिपोर्ट नालंदा 

सेविका सहायिका ने सीडीपीओ कार्यालय के समीप दिया धरना

बिहारशरीफ (नालंदा) हरनौत स्थानीय प्रखंड परिसर के सीडीपीओ कार्यालय के समीप आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना  दिया।इस धरणा का नेतृत्व संघ के महासचिव मिथिलेश कुमार ने किया।धरना को संबोधित करते हुए  उन्होंने ने पांच सेविकाओं के चयन मुक्ति को लेकर डीपीओ के खिलाफ विरोध किया।  कहा कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका डरने वाली नहीं है। जब तक उनकी पांच मांगे पूरी नहीं हो जाएगी तब तक अपने मांगों पर अडी रहेगी।साथ ही उन सेविका सहायिका को चेतावनी दिया जो व्यक्तिगत हड़ताल लेकर योगदान करेगी उन पर संघ धारा 1860 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करेगी जिसकी सजा 3 साल कैद है।

वही इस संबंध में सीडीपीओ अनीता चौधरी से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ पाया गया।मौके पर सुषमा , रेखा , मंजू , मंजूषा , सिम्,पी सुनीता , बबीता  , प्रभा , पिंकी , रिंकू एवं उन मौजूद रहे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post