अनियमितता की जांच की मांग को ले आरंभ किया धरना

👉

अनियमितता की जांच की मांग को ले आरंभ किया धरना


विप्र.
 नवादा से रवीन्द्र नाथ भैया की रिपोर्ट 

-संघ ने कहा खिसीयानी बिल्ली खंभा नोचे

नवादा व्यवहार न्यायालय अधिवक्ता संघ में व्याप्त अनियमितता की जांच की मांग को ले अधिवक्ता अरविंद कुमार के नेतृत्व में असंतुष्ट अधिवक्ताओं ने दो दिवसीय धरना आरंभ किया है।धरना आरंभ किये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संघ के अध्यक्ष व महासचिव ने कहा कि पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव द्वारा अधिवक्ता संघ भवन के लिए दी दान पत्र जमीन पर संघ भवन बनाने की कयावद शुरू होते ही अडंगा लगाने की शुरुआत हो गयी है।मंत्री जी के गाँव के ही अरबिंद कुमार अधिवक्ता जो मंत्री परिवार के विरोधी हैं,उन्होने भवन निर्माण रुक जाय, इसके लिए संघ के पदाधिकारियों के खिलाफ दो दिवसीय धरना का नाटक आरंभ किया हैं।जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, महासचिव,कोषाध्यक्ष के खिलाफ उच्च न्यायालय में रिट खत्म हो जाने से संघ के पदाधिकारियों को क्लीन चिट मिल गया है।इससे भी अरबिंद कुमार तिलमिला गए हैं और संघ की छवि को धूमिल कर रहे हैं। ऐसे भी जब जब किसी सचिव ने संघ भवन निर्माण का पहल किया है,तो कुछ लोग संघ भवन न बने इसके लिए तरह तरह के हथकंडा अपनाना शुरू किया जाता है।अरबिंद कुमार द्वारा दी जा रही धरने को एक दो अधिवक्ता छोड़कर किसी ने समर्थन नहीं किया है।इधर महासचिव ने कहा कि हर हालत में मंत्री जी द्वारा दी गयी ज़मीन पर संघ भवन बन कर रहेगा, चाहे जो कुर्बानी हमें देना पड़े देने को तैयार हूं।अगर संघ भवन निर्माण कार्य में मेरी हत्या भी हुआ तो मैं जान गवाने को तैयार हू।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)



Previous Post Next Post