धमदाहा में घर में लगी आग में जिंदा जले दो मासूम बच्चे

👉

धमदाहा में घर में लगी आग में जिंदा जले दो मासूम बच्चे


विप्र.
धमदाहा (पूर्णिया): 

- घर में बैठ खेल रहे थे बच्चे, एक अन्य बच्ची ने भाग कर बचायी जान

धमदाहा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित हरिनकोल गांव में एक घर में लगी आग की चपेट में आने दो मासूम बच्चों की जलने से मौत हो गई। मृतक बच्चों में गांव वासी फूचो बैंसरा का पोता छह वर्षीय आनंद बेसरा व नाती तीन वर्षीय कृष्णा शामिल है। कृष्णा धमदाहा प्रखंड के ही कालीबाग तरोनी निवासी बबलू टूडडू का पुत्र था। दोनों बच्चे बगल की एक अन्य बच्ची के साथ घर में खेल रहे थे। बच्ची किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रही। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया है। मृतक के स्वजनों को चार-चार लाख मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार फूचो बेसरा का घर के बगल में ही कामत भी है। कामत पर उसने फूस का घर बनाया था। साथ ही घर के अगल-बगल पुआल व सनाठी आदि भी जमा था। बताया जा रहा है कि मवेशी के लिए लगाए गए अलाव की राख से घर में आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग की लपटे आसमान छूने लगे। अगल-बगल में मौजूद अलाव व सनाठी आदि में भी आग पकड़ लिया। उस समय घर के लोग बहियार आदि गए हुए थे। आग से फूस का जलता हुआ छत बच्चों के शरीर पर ही गिर गया और दोनों की मौके पर ही जलने से मौत हो गई। मृतक बालक आनंद बेसरा के पिता श्यामलाल बेसरा ने बताया कि उसके बहन का पुत्र कृष्णा भी ननिहाल आया था। दोनों बच्चे बगल की एक अन्य बच्ची के साथ खेल रहे थे, इसी दौरान यह घटना घट गयी। पलक झपकते ही आग की लपटे इतनी तेज हो गई कि किसी के लिए बच्चों को बाहर निकालना संभव नहीं हो पाया। सूचना पर अग्निशमन दस्ता भी पहुंचा और दस्ते के साथ ग्रामीणों के प्रयास से जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ राजीव कुमार एवं थानाध्यक्ष कुमार अभिनव मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। एसडीओ ने बताया कि तत्काल अग्निपीड़ित परिवार को 12 हजार की राशि दी जा रही है। चार-चार लाख राशि भी स्वजनों को जल्द दिया जाएगा।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post