इंडो-नेपाल बार्डर से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार ARREST

👉

इंडो-नेपाल बार्डर से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार ARREST




विप्र.
 रक्सौल, पूच : 

भारतीय पहचान पत्र आधार कार्डर व बांग्लादेशी पहचान पत्र  हुआ बरामद 

इंडो-नेपाल बार्डर के सरिसवा नदी पर बने मैत्री पुल पर बुधवार को ई रिक्शा से भारत से नेपाल जा रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार विदेशी नागरिक बांग्लादेश के दौतीया पोस्ट कमालपुर थाना धनराई जिला ढाका निवासी अली का पुत्र सैफुल खान बताया जा रहा है। भारत-नेपाल मैत्री पुल पर जांच के क्रम में उसके बैग से भारतीय पहचान पत्र व बांग्लादेशी पहचान पत्र प्राप्त हुआ है।  इसके पास से भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड एवं बांग्लादेशी आईडी कार्ड  बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद एसएसबी ने उसे हरैया थाना को सौंप दिया है। इसकी जानकारी हरैया ओपी प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने दी। बताया कि बांग्लादेशी नागरिक सैफुल खान ने  पूछताछ के दौरान बताया कि 2018 में भारत-बांग्लादेश रंगपुर बॉर्डर पर एक एजेंट मोहम्मद मौजिद नामक व्यक्ति के माध्यम से भारत में प्रवेश किया था। इसके लिए उसने 20 हजार रुपये लिए थे।  सिलीगुड़ी के रास्ते वह नेपाल के काठमांडू चला गया था। जहां वह सिलाई का काम करता था। लेकिन नागरिकता नहीं रहने के चलते उसे हमेशा पकड़े जाने का डर बना रहता था। उसके बाद वह भारत के गुजरात के अहमदाबाद नरौला में पूर्व से उसके गांव यानी बांग्लादेश के रिश्ते का बड़ा भाई रहता है। जिसके यहां जाकर रहने लगा। वहां पर अकबर नामक व्यक्ति से संपर्क किया। वहीं उसने आधार कार्ड नंबर 98457 38569 37 बनवाया, पैन कार्ड बनवाया। जिसके आधार से बैंक में खाता खोलवाया। इसके लिए अकबर को पांच हजार रुपये देना पड़ा था। उसने बताया कि वो नेपाल की राजधानी  काठमांडू में अपने  किसी दोस्त के शादी में शामिल होने जा रहा था। तबतक मैत्री पुल पर एसएसबी के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। हरैया ओपी प्रभारी श्री सिंह  ने बताया कि इस संबंध कांड संख्या 528/23 दर्ज कर कागजी कार्रवाई कर बांग्लादेशी नागरिक को मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post