सिरदला में जम्मू के दीपक ने मारी बाजी - Deepak Wins

👉

सिरदला में जम्मू के दीपक ने मारी बाजी - Deepak Wins


विप्र सिरदला(नवादा) बुधवार को प्रखंड के जर्रा पहाड़ी पर राघो महतो मेमोरियल विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार सरकार के लोकप्रिय माननीय कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए! इस समारोह का कुशल संचालन समाजसेवी विनोद यादव ने किया एवं समस्त राघव परिवार के द्वारा माननीय कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत जी को पुष्प की माला और शॉल देकर भव्य स्वागत किया गया।आयोजक राघव परिवार के बिनोद यादव ने कहा कि गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर विगत 70 वर्षो से सिरदला के जर्रा बाबा पहाड़ी के मैदान में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होता रहा है।इस विराट दंगल प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों और बिहार के कई जिलों से एवं गया जिला के पहलवानों ने भाग लिया।प्रथम पुरस्कार के विजेता जम्मू के पहलवान दीपक कुमार व उप विजेता पंजाब के बाबी हुए।दूसरा पुरस्कार के विजेता  महाराष्ट्र कोल्हापुर के तरुण कुमार, उप विजेता गिरियक के महेंद्र यादव हुए। तृतीय पुरस्कार के लिए हरियाणा के मोहित कुमार, उप विजेता रोहतक के राहुल कुमार हुए।पहलवानों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 31हजार नगद, उप विजेता को सोने का मेडल।द्वितीय पुरस्कार के रूप 21 हजार रुपए नगद, उप विजेता को चांदी का मेडल तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपए नगद , उप विजेता को चांदी का मेडल व अन्य उपहार नगद व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया।इस समारोह मे स्थानीय विधायक प्रकाश वीर जी, राजद महासचिव गाय श्रीधर नारायण जी, टनकुप्पा के पूर्व जिला परिषद महेंद्र यादव जी, राजद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ,गया के जिला अध्यक्ष प्रभात रंजन कुमार जी एवं तमाम स्थानीय जन प्रतिनिधिगण शामिल हुए।मौके पर मथुरा प्रसाद यादव,नरेश प्रसाद यादव,मुखिया गण इत्यादि उपस्थित थे।


हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post