अमेजॉन गोदाम में लाखों रुपए की लूट, छः मिनट में छः लाख साफ

👉

अमेजॉन गोदाम में लाखों रुपए की लूट, छः मिनट में छः लाख साफ


विप्र.
 संवाददाता गया

गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बीती रात अमेजॉन के गोदाम में अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने गोदाम से नगदी सहित भारी मात्रा में कीमती सामान भी लूटने के कामयाब हो गया। लूट की पूरी वारदात अमेजॉन के गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना गुरूवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भूसंडा फतेहपुर मार्ग स्थित अमेजन गोदाम की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार की देर रात पल्सर बाइक सवार चार नकाबपोश अपराधी गोदाम में घुसे और हथियार के बल पर कर्मचारियों को अपने कब्जे में लिया और सभी को एक जगह कोने में बैठा दिया। उसके बाद काउंटर में रखा छः लाख नगदी सहित लाखों के कीमती सामान लेकर भागने में कामयाब हो गया। घटना के उपरांत गोदाम में कार्यरत कर्मचारियों ने तत्काल स्थानीय पुलिस और गोदाम के मालिक को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस लूट की घटना से पीड़ित कर्मचारियों से जानकारी के बाद मामले की जांच में जुट गई है। ज्ञात हो गया एसएसपी के लाख सख्ती के बाबजूद गया शहर और आसपास के बाजारों में चोरी और लूट की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पूर्व भी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के रामशिला मोड़ के समीप फ्लिपकार्ट गोदाम से भी लाखों रुपए चोरी की घटना हुई थी। उक्त मामले का उद्भेदन में अभी जिला पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है कि तक बेखौफ अपराधियों ने गया पुलिस की पुलिसिंग व्यवस्था को चुनौती देते हुए  एक बार फिर अमेजॉन में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है। एक महीने के अंदर हुए दो ऑनलाइन गोदाम में हुई लूट के बाद एक बार एसएसपी आशीष भारती ने पुलिस अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई का सख्त निर्देश दिया है

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post