तमसा छठ घाट पर असुविधा से परेशान दिखे छठव्रती एवं मेले में आये लोग

👉

तमसा छठ घाट पर असुविधा से परेशान दिखे छठव्रती एवं मेले में आये लोग


विप्र.
नवादा से रवीन्द्र नाथ भैया की रिपोर्ट 

-छठ व्रतियों की सुविधा से ज्यादा बैनर पोस्टर से शुभकामना देते दिखे नगर परिषद के जनप्रतिनिधि 

नवादा जिले के हिसुआ तमसा नदी छठ घाट पर कुव्यवस्था का आलम देखा गया।लोग घटिया व्यवस्था से परेशान दिखे।लेकिन बैनर पोस्टर से शुभकामना का बोर्ड हर जगह देखने को मिला।दरअसल छठ महापर्व को लेकर तमसा नदी के छठ घाट पर विगत एक सप्ताह से साफ सफाई के साथ सुसज्जित नदी घाट देने का वादा हिसुआ नगर परिषद द्वारा किया गया था ,लेकिन व्यवस्था में काफी लापरवाही देखने को मिली। फलतः छठ व्रतियों एवं मेले में आए लोगों को काफी परेशानी हुई।हिसुआ नगर पंचायत से नगर परिषद हो गया ,लोगों को लगा कि अब नगर परिषद द्वारा व्यापक व्यवस्था किया जाएगा। लेकिन व्यवस्था के नाम पर खानापूर्ति किया गया।नदी पर जो नहाने के लिए घाट बनाया गया था, वह काफी गड्ढा कर संकीर्ण कर दिया गया था मानो गहरा नाला हो।ऐसे में उसके अंदर व्रतियों को उतरना और नहाना काफी कष्टकर था।कई व्रत करने वाली महिला नहाने के क्रम में गिर गयी ,उन्हें  चढ़ने और उतरने में काफी परेशानी हुई।वहीं लाईट की बात करें तो सिर्फ नदी घाट पर हीं लाईट की व्यवस्था की गयी थी,जबकि गया रोड स्थित यह तमसा नदी घाट हिसुआ विश्वशांति चौक से डेढ़ किलोमीटर दूर है। अंधेरे में हीं शाम को लोग आए और सुबह में भी लोग अंधेरे में गए।सामाजिक संगठनों ने घाट पर व्यापक जनसुविधा का व्यवस्था किया था। निःशुल्क चाय ,सीलबंद बोतल पानी ,चिकित्सा एवं खोया -पाया हेल्प डेस्क आदि की सुविधा थी।हिसुआ नगर परिषद का यह एक मात्र नदी घाट है ,जहां हजारों की संख्या में लोग छठ पर्व में आते हैं।जहां हर वर्ष की भांति इस वर्ष काफी असुविधा देखने को मिली।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post