व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को पहला अर्ध्य दिया - Chhath

👉

व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को पहला अर्ध्य दिया - Chhath


विप्र।संवाददाता

इमामगंज (गया) प्रखंड क्षेत्र में छठ पर्व को लेकर पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। वहीं सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव की नदियों, पोखरों और तलावों में हजारों छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अ‌र्घ्य अर्पित किया। सभी घाटों पर एक सा नजारा था। प्रखंड से लेकर गंगा तटों तक यानी पूरे इलाके में छठ पूजा के पारंपरिक गीत गूंज रहे है। दोपहर बाद तीन बजे से ही छठव्रतियों का घाट पर आने का सिलसिला शुरू हो गया था। व्रती अपने परिजनों के साथ छठी माई के गीत गाते हुए नदी तट पर आ रही थीं। व्रतियों के साथ माथे पर दउरा लिए परिजन भी घाट पहुंचे। तट पर व्रतियों के पहुंचने के बाद शुरू हुआ अ‌र्घ्य देने का सिलसिला। घाट पर व्रतियों के आने का सिलसिला पांच बजे तक चलता रहा। हर आदमी एक-दूसरे की मदद करने का तैयार था। घाटों पर व्रतियों की मदद करने को स्थानीय कार्यकर्ता मुस्तैद थे। वहीं इमामगंज नगर पंचायत अंतर्गत रानीगंज मोरहर नदी, गड़ेरिया सूरजकुंड में, इमामगंज सोरहर नदी सहित अन्य छठ घाटों पर व्रतियों ने भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य दिया।  इसके अलावा कई छठव्रतियों ने अपने-अपने घर की छतों पर भी भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य अर्पित किया। वही छठ पर्व को लेकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा सभी घाटों पर विशेष फोर्स की तनाती किया गया था। हर घाट पर महिला एवं जेंट्स पुलिस बल तैनात किया गया था। इसका निगरानी खुद इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार और अंचलाधिकारी रवि शंकर कर रहे थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post