बीपीएससी से नवनियुक्त शिक्षकों को दिया जा रहा उन्मुखीकरण प्रशिक्षण

👉

बीपीएससी से नवनियुक्त शिक्षकों को दिया जा रहा उन्मुखीकरण प्रशिक्षण


विप्र.
संवाददाता

वजीरगंज (गया) बीपीएससी से चयनित नवनियुक्त शिक्षकों की मध्य विद्यालय वजीरगंज में सोमवार से पांच दिवसीय उन्नमुखिकरण प्रशिक्षण शुरू किया गय़ा है जिसका समापन शनिवार को किया जाएगा।  प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी क़े निर्देशन एवं मध्य विद्यालय वजीरगंज क़े प्रधानाध्यापक सह डीडीओ शंभू शरण सिंह क़े देखरेख में चल रहे इस प्रशिक्षण में विभिन्न विभागों के अधिकारी प्रशिक्षण के माध्यम से शैक्षणिक क्रियाकलाप, मध्याहन भोजन,साफ-सफाई, गुणवतापूर्ण शिक्षा, लेखा संधारण, श्रम संसाधान की जानकारी, छात्रवृति योजना, बीईपी की गतिविधि लेखा संधारण, मनरेगा व राजस्व संबंधी

मामले की जानकारी दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल, झारखंड ,हरियाणा, दिल्ली,उड़ीसा सहित बिहार के 304 नवनियुक्त शिक्षक- शिक्षिकाएं प्रशिक्षण ले रहे है, जिसमें प्रखंड क़े 55 पूर्व नियोजित शिक्षक भी शामिल  है।इस मौके पर जिला परिषद सदस्य डॉ पिंकी कुमारी, कल्याण पदाधिकारी,एमडीएम प्रभारी विनोद कुमार, बीआरसी लेखापाल मुकेश कुमार, प्रतिनियुक्त प्रशिक्षक शैलेंद्र कुमार, ए.के. दुबे,सुनील कुमार लहरी, किशोरी पासवान, मो फैज आजदानी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post