सरकार ने भी माना अल्पसंख्यक महिला अत्याचार मामले में थानाध्यक्ष हैं दोषी

👉

सरकार ने भी माना अल्पसंख्यक महिला अत्याचार मामले में थानाध्यक्ष हैं दोषी


विप्र.
नवादा से रवीन्द्र नाथ भैया की रिपोर्ट 

-कार्रवाई के नाम पर एसपी का छूट रहा पसीना

नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर थानाध्यक्ष को अल्पसंख्यक महिला अत्याचार मामले में दोषी माना है।बिहार विधान परिषद में नौ नवम्बर को भाजपा सदस्य पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजय पासवान द्वारा पूछे गये सवाल के जबाब में स्वीकार किया है। 

सरकार ने भले ही थानाध्यक्ष को दोषी करार दिया हो लेकिन एसपी द्वारा अबतक किसी प्रकार की कार्रवाई न कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में पुलिस से जिले के नागरिकों का भरोसा समाप्त हो गया है।यह कोई ऐसा पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी एसपी द्वारा कराये गये जांच में कई थानाध्यक्षों को जांच पदाधिकारी ने दोषी मानते हुए कार्रवाई की अनुसंशा की है बावजूद एसपी द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है।सारा मामला थानाध्यक्षों के भ्रष्टाचार से जुड़ा है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि खाता न सही पुलिस जो चाहे वही सही।फिर भ्रष्टाचार को रोक पाना संभव भी नहीं।अब जिले के लोगों का एकमात्र सहारा न्यायालय रह गया है।दोषी सरकार मानती है लेकिन कार्रवाई के नाम पर एसपी का पसीना छूट रहा है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post