हर्षोल्लास से मनाया गया भाई बहन के स्नेह का प्रतीक भैया दूज

👉

हर्षोल्लास से मनाया गया भाई बहन के स्नेह का प्रतीक भैया दूज


विप्र.
संवाददाता

इमामगंज (गया) प्रखंड क्षेत्र में भाईबहन के प्यार का प्रतीक भैया दूज का पर्व बुधवार को उत्साह के साथ मनाया गया।इस दौरान बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक कर उनकी लंबी आयु के लिए कामना की।वहीं भाईयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा का वचन दिया और उपहार देकर उन्हें खुश किया। इस दिन 

भाइयों के माथे टीको से सजे दिखाई दिए। दिन भर बहनों का अपने भाइयों के यहां टीका लगाने के लिए पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। माथे पर टीका लगाते हुए बहनों ने अपने भाइयों की सलामती दीर्घायु की दुआ मांगी। वहीं सुबह से ही दुकानों पर खरीदारी करने के लिए महिलाओं और युवतियों का तांता लगा रहा। मिठाइयों से लेकर आकर्षक तोहफों की खरीदारी की गई। इसके पूर्व महिलाओं और युवतियों ने घर के दरवाजे पर गोबर से बनी कलम जीवियों के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना किया। इसके बाद विधि विधान के अनुसार गोधन कुटकर भगवान चित्रगुप्त की कथा सुनी। इसके साथ ही भाईबहन के प्यार का प्रतीक भैया दूज का पर्व उत्साह के साथ प्रखंड से लेकर गांवों में धूमधाम से मनाया गया।



हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post