दीपावली पर चहका बाजार, मिठाई की दुकानें हुई गुलजार - Bazar me Raunak

👉

दीपावली पर चहका बाजार, मिठाई की दुकानें हुई गुलजार - Bazar me Raunak


विप्र इमामगंज (गया)
प्रखंड क्षेत्र में दीपावली के मद्देनजर से शहर लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के चौक-चौराहों पर मिठाई की दुकानें सज गई हैं। मिठाई बाजार पूरी तरह दीपावली का स्वागत कर रहा है। नए-नए फ्लेवर के विभिन्न रंगों में बनी मिठाइयां लोगों को अपनी ओर लुभा रही हैं। तरह-तरह के आकार और रंगों से सजी मिठाई की खरीदारी ज्यादा हो रही है। यही नहीं गिफ्ट पैक इतने आकर्षक हैं कि बिना मिठाई खाए ही मन संतुष्ट हो जा रहा है। शालीमार स्विफ्ट नामक दुकान में इस बार मिठाइयां गिफ्ट पैकिंग में बहुतायत बिक रही हैं। मिठाई को आकर्षक पैकिंग में सजाकर दुकानों पर बिक्री के लिए रखे गए हैं। इन पर रंगीन पन्नी लगाकर गिफ्ट पैक का रूप दिया गया है। वहीं इमामगंज बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक और रौशन अलंकार ज्वेलर्स के बगल में शालीमार स्विफ्ट नामक दुकान में इस बार रंग-बिरंगे मिठाइयां से दुकानें सज गई है। यहां विशेष गेहूं के बने लड्डू एवं काजू कतली समेत आने मिठाइयां उपलब्ध है। इन पर रंगीन पन्नी लगाकर गिफ्ट पैक का रूप दिया गया है। अंदर कई खाने बने हैं जिसमें अलग-अलग रंग की मिठाइयां रखी गईं हैं। इन पैकेटों की कीमत 200 रुपये से शुरू होकर 1000 रुपये तक हैं। इसी तर्ज पर ड्राई फ्रूट्स के पैकेट भी बनाए गए हैं। वहीं अन्नपूर्णा स्विफ्ट में भी कई प्रकार की अनोखा मिठाइयां बनकर तैयार है। यहां भी देसी घी से बने लड्डू लोगों को मिठास कर रहा है। यहां 


पैकिंग बॉक्स के अलग-अलग हिस्सों में काजू, किसमिस, बादाम, अखरोट आदि डाले गए हैं। इसकी कीमत भी 300 से शुरू है। इसके साथ ही अनदुकाने में मिठाई और ड्राइ फ्रूट्स आकर्षक व कामदार डिब्बे में रखे गए हैं। चाकलेट के डिब्बे और बिस्किट के पैकेट्स को भी गिफ्ट आइटम का रूप दिया गया है। खुले मिठाइयों में भी काजू अंजीर मिठाई सबसे महंगी 940 रुपये में बिक रही हैं। इसके अलावा लाई, गट्टे, चिक्की, लावा, चिउरा आदि का क्रेज बरकरार है। वहीं बाजार में मूर्तियां भी सजी थीं जहां लोग लक्ष्मी व गणेश की मूर्ति खरीद रहे थे। इसके कारण दीपावली का बाजार गुलजार है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post