औरंगाबाद में बस पलटने से 15 यात्री घायलAURANGABAD ME ACCIDENT

👉

औरंगाबाद में बस पलटने से 15 यात्री घायलAURANGABAD ME ACCIDENT


विप्र.
संवाददाता, औरंगाबाद 

- नगर थाना क्षेत्र के जीटी रोड रतनुआ गांव के समीप हुई घटना

- यूपी के वाराणसी से बंगाल को कोलकाता जा रहे थे सभी यात्री

- पुलिस के साथ समाजसेवियों ने अस्पताल में करवाया उपचार

- घायलों में दो की स्थिति गंभीर, बेहतर उपचार के लिए किए गए रेफर

औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना क्षेत्र के जीटी रोड रतनुआ गांव के समीप रविवार देर रात करीब दो बजे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के साथ शहर के समाजसेवियों ने सभी को बस बाहर निकालकर सदर अस्पताल लाया। अस्पताल में चिकित्सक ने सभी को उवचार किया। दो यात्रियों की स्थिति अत्यंत गंभीर थी। गंभीर यात्रियों को बेहतर उपचार के लिए बाहर रेफर कर दिया। अन्य सभी यात्रियों का सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों की स्थिति सामान्य बताई जाती है। जानकारी के अनुसार सभी यात्री बंगाल के कोलकाता के निवासी है। सभी यात्री उत्तर प्रदेश के वाराणसी गए हुए थे। वाराणसी से बस द्वारा कोलकाता जा रहे थे तभी रतनुआ गांव के समीप बस अनियंत्रित होकर पलट गई। नगर थानाध्यक्ष पंकज सैनी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी। सभी घायलों का उपचार किया गया है। सभी वाराणसी से कोलकाता जा रहे थे। सभी यात्री कोलकाता के निवासी हैं।



हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post