बालू माफियायों ने पुलिस पर किया हमला,सकरी नदी बालू घाट पर छापेमारी करने गई वारिसलीगंज पुलिस पर किया रोड़ेबाजी, तीन ट्रैक्टर जब्त - Baloo Mafia

👉

बालू माफियायों ने पुलिस पर किया हमला,सकरी नदी बालू घाट पर छापेमारी करने गई वारिसलीगंज पुलिस पर किया रोड़ेबाजी, तीन ट्रैक्टर जब्त - Baloo Mafia


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर बालू घाट पर बुधवार को बालू माफियायों के विरुद्ध छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया। पुलिस को निशाना बनाकर बालू माफियायों ने जमकर रोड़ेबाजी किया। घटना में किसी पुलिसकर्मी के चोटिल होने की सूचना नहीं है। मौके पर तीन बालू लदे ट्रैक्टरों को पुलिस ने जब्त कर थाना लाया ।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि एसआई राजू कुमार के नेतृत्व में अवैध बालू खनन को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस को देखते ही बालू तस्करी में जुटे करीब आधा दर्जन लोगों ने रास्ता को बांस बल्ले से अवरुद्ध कर रोड़ेबाजी किया जाने लगा, बावजूद पुलिस अपने अभियान को लेकर मुस्तैदी के साथ बालू घाट तक पहुंच सके। 

इसके पूर्व बालू तस्करी में जुटे लोग ट्रैक्टर छोड़ भाग निकला। बाद में पुलिस द्वारा तीनों अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया।

उन्होंने बताया कि बालू तस्करी में जुटे सभी लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

बता दें कि इससे पूर्व भी वारिसलीगंज के विभिन्न बालू घाटों पर छापेमारी के दौरान बालू तस्करों द्वारा पुलिस पर हमला किया जा चुका है, जिसमें मिल्की बालू घाट, मुर्गियाचक, मंजौर, गडरिया बीघा तथा मसनखावां, मरलाही नदी बालू घाट समेत अन्य कई स्थानों पर पुलिस पर रोड़ेबाजी हो चुकी है, जिसमें दर्जनों लोग आरोपित हुए थे, बाबजूद तस्करों के सेहत पर कोई असर नहीं हो रहा है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post