पीएनबी शाखा प्रबंधक को घुस के पैसा नही देने पर महिला से किया अभद्र व्यवहार - Abhadra Vyawahar

👉

पीएनबी शाखा प्रबंधक को घुस के पैसा नही देने पर महिला से किया अभद्र व्यवहार - Abhadra Vyawahar

- लोनी महिला के पति को भी पीटा नही तो पैसा दो


विप्र।संवाददाता

शेरघाटी (गया) पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर ने खाताधारक के साथ किया मारपीट हुआ महिला से किया अभद्र व्यवहार व्यवहार मालूम की शेरघाटी शहर के नारायण कॉलोनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक राजकिशोर जायसवाल के द्वारा मारपीट किया गया।पीड़िता आरती देवी सोनेखाप  निवासी बताती है कि बिजनेस करने के लिए बैंक से ऋण के तौर पर ₹2 लाख रुपये लिया था।जिसका महीने के अनुसार पेमेंट जमा किया जा रहा था जबकि लोन देने से पहले प्रबंधक के द्वारा ₹10 हज़ार रुपये का रकम घुस के तौर पर मांगी गई थी मैं उसे पूरा कर दिया था।इसके बाद प्रबंधक द्वारा ऋण मिलने  के बाद भी घुस के तौर पर  फिर ₹20 हज़ार रुपये मांगना शुरू कर दिए।और नही देने पर घर पर चढ़कर बदतमीजी करते हुए गाली गलौज भी किया इसके बाद धमकी दिया गया कि यदि घुस का पैसा नही दिया तो पैसा जमा कर अकॉउंट बन्द करो नही तो बहुत तंग करेगे।पीड़ित महिला बताती है कि मेरे पति परविन्द कुमार पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी संचालक हैं,जब वह बैंक से पैसा निकासी करने के लिए बैंक में पहुंचे तो मैनेजर कॉलर पड़कर उन्हें मारपीट करना शुरू कर दिया।

और बैंक के निकासी के लिए निकाला गया पैसा 62 हज़ार रुपये को रख लिया और उन्हें भगा दिया।

जब मेरे पति द्वारा वरीय अधिकारी को शिकायत करने की बात कहा गया तो दूसरे दिन अकाउंट पर 57 हज़ार डाल दिया गया।और 5 हज़ार काट लिया गया।इधर पीड़िता का कहना है कि बैंक मैनेजर के द्वारा इस तरह किए जाने से हम सब लोग काफी आहत में है इधर शाखा प्रबंधक के इस रवैया से शहर के लोग भी काफी नाराज हैं, खाताधारक बताते हैं कि बैंक में जाने के बाद बैंक मैनेजर का रवैया काफी खराब है।व्यवहार अच्छा नहीं होने से बैंक से कई लोनी खाता एवं कई बड़े खातेद धारक बैंक छोड़कर भागने में मजबूर हो गए।जिसका जिमेवार शाखा प्रबंधक राजकिशोर जायसवाल हैं,।शाखा प्रबंधक का सफाई बातचीत के दौरान शाखा प्रबंधक ने बताया कि मारपीट की ऐसी कोई घटना की बात नहीं है मेरे ऊपर लगाए गए गए आरोपी वेबुनियाद है, लेकिन कड़क मिजाज में यह भी बात कह दिया कि मैं हूं ही इस व्यवहार का जिससे मुझे किसी से डर नहीं लगता है।ऐसे में माना जाए तो शाखा प्रबंधक के इस रवैया से लोग आहत में हैं और बैंक जाने से भी काफी नुकशान हों रहा है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post