नगर पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड को स्वच्छ रखने के लिए खरीदा गया 400 बड़े डस्टबिन,प्रत्येक वार्ड के विभिन्न चौक चौराहों पर 40 डस्टबिन लगाया जाएगा

👉

नगर पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड को स्वच्छ रखने के लिए खरीदा गया 400 बड़े डस्टबिन,प्रत्येक वार्ड के विभिन्न चौक चौराहों पर 40 डस्टबिन लगाया जाएगा



विप्र.
राकेश कुमार की रिपोर्ट नालंदा

बिहारशरीफ (नालंदा) रहुई नगर पंचायत को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सभी वार्डो के प्रमुख जगह पर 40 डस्टबिन रखा जाएगा। इसके लिए 400 बड़े डस्टबिन खरीदे गए हैं घरों से निकलने वाला कचरा को इसमें रखा जाएगा। वहां से रोजाना कचरा का उठाव किया जाएगा अब लोगों को जहां-ताहा कचरा नहीं फेंकना पड़ेगा।

प्रत्येक वार्ड में इसे लगाने का काम शुरू हो चुका

मुख्य पार्षद रिंकू कुमारी के प्रतिनिधि अलबेला यादव ने बताया कि नगर पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए हरा और नीला  कुल मिलाकर 200 पीस बड़ा डस्टबिन और 200 पीस स्टील का सामुदायिक डस्टबिन खरीदा गया है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के कुल 10 वार्डों में डस्टबिन लगाने की प्रक्रिया कुछ ही दिन में शुरू कर दी जाएगी।वही कार्यपालक पदाधिकारी अभिनिष कुमार ने बताया कि सभी वार्डो में कूड़ादन लगाया जाएगा ताकि गंदकी इधर-उधर ना बिखरे, सुखा व गीला कचरा को अलग-अलग रखने की व्यवस्था की जा रही है।जनगणना सूची के आधार पर अगले माह तक नगर वासियों को घर-घर जाकर डस्टबिन वितरण किया जाएगा।वार्ड पार्षद ने बताया की डोर टू डोर कचरा का उठाव नहीं होने से सैकड़ो घरों के आसपास गंदगी का अंबार लगा रहता है लोग खुले में ही जहां-था कचरा फेंक रहे हैं। जिससे मच्छरों के आतंक से लोगों को परेशानी का सामना झेलना पड़ रहा है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post